महाशिवरात्रि 2018: सजे हैं शिवालय, भगवान शिव इन तरीकों से होंगे प्रसन्न

By धीरज पाल | Published: February 13, 2018 09:55 AM2018-02-13T09:55:02+5:302018-02-13T14:52:09+5:30

शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से भगवान शिव होंगे प्रसन्न, पूजा करते समय इन बातों का भी रखें खास ख्याल।

Maha shivratri 2018 ways to please lord shiva | महाशिवरात्रि 2018: सजे हैं शिवालय, भगवान शिव इन तरीकों से होंगे प्रसन्न

महाशिवरात्रि 2018: सजे हैं शिवालय, भगवान शिव इन तरीकों से होंगे प्रसन्न

आज यानी 13 फरवरी को पूरा देश महाशिवरात्रि की धूम मची है। मंदिरों में शिव के जयकारों, भजनों से गूंज उठा है। शिव मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। लोग भगवान शिव की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करने में जूटे हुए हैं। महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने में लग गए हैं। कोई भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूरे दिन उपवास रखा है तो कोई गंगा जल चढ़ा रहा है। भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने में मंदिरों की कतार में सुबह से खड़े हो गए हैं।  फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है महाशिवरात्रि पर्व। इस साल 13 और 14 फरवरी दोनों दिन महाशिवरात्रि मनाई जाएगी।

भगवान शिव ऐसे होंगे प्रसन्न 

यदि आप मंदिर जा रहे हैं तो सभी सामग्री लेकर जाएं और यदि घर पर शिवलिंग पूजा करने वाले हैं तो 'पारद शिवलिंग' अवश्य ले आएं। इसी शिवलिंग से आप विधिवत पूजन करेंगे तो भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होंगे।

सबसे पहले शिवलिंग के सामने खड़े हो जाएं और हाथ जोड़कर स्वस्ति पाठ करें: स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवा:, स्वस्ति ना पूषा विश्ववेदा:, स्वस्ति न स्तारक्ष्यो अरिष्टनेमि स्वस्ति नो बृहस्पति र्दधातु।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि 2018: बन रहे हैं दो महासंयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा शिव भरेंगे आपकी झोली

इसके बाद पूजन का संकल्प लें। भगवान शिव, माता पार्वती समेत पूरे शिव परिवार का ध्यान करेंअब हाथ में बिल्वपत्र एवं अक्षत लेकर भगवान शिव का ध्यान करें। इसके बाद दही, घी, शहद या शक्कार आदि से एक-एक करके शिव स्नान कराएं। अब पंचामृत से स्नान कराएं। अंत में शुद्ध जल से स्नान कराएं अब भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय को वस्त्र अर्पण करें। इसके बाद सभी को फल एवं मिठाई भी चढ़ाएं। सभी के सामने धुप जलाएं।

शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से भगवान शिव होंगे प्रसन्न 

1. शिवलिंग पर केसर, चीनी, इत्र, दूध, दही, घी, चंदन, शहद, भांग,सफेद पुष्प, धतूरा और बिल्व पत्र चढ़ाने से भगवान शिव जरूर प्रसन्न होंगे।   

2. शिवलिंग पर ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाएं।

3. शिवलिंग पर चढ़ाने वाला बिल्व पत्र साफ होना चाहिए। साथ ही बिल्व पत्र के तीनों पत्ते पूरे होने चाहिए। 

4. चावल सफेद रंग के साबुत होने चाहिएं, टूटे हुए चावलों ना चढ़ायें।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि 2018: इस शुभ दिन पर धारण करें 'रुद्राक्ष', जानें सरल शास्त्रीय विधि

Web Title: Maha shivratri 2018 ways to please lord shiva

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे