Mahakumbh Mela 2025: रेलवे ने की डिजिटल टिकट की शुरुआत, कर्मचारी पहनेंगे क्यूआर कोड वाले जैकेट
By अंजली चौहान | Published: January 4, 2025 01:17 PM2025-01-04T13:17:09+5:302025-01-04T13:20:34+5:30
Mahakumbh Mela 2025: डिजिटल महाकुंभ दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, भारतीय रेलवे ने आगंतुकों के लिए सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन, एक समर्पित वेबसाइट और महाकुंभ मेला ऐप लॉन्च करके अपने डिजिटल प्रयासों को बढ़ावा दिया है।

Mahakumbh Mela 2025: रेलवे ने की डिजिटल टिकट की शुरुआत, कर्मचारी पहनेंगे क्यूआर कोड वाले जैकेट
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 इस लिहाज से भी खास है क्योंकि यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सारी सुविधाएं डिजिटल रूप से दिए जाने के भी इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि कुंभ न सिर्फ अद्भुत हो बल्कि डिजिटल रूप से समृद्ध भी हो। इस दिशा में भारतीय रेलवे ने प्रयास किया है। महाकुंभ जाने के लिए टिकट बुक करने के तरीके में भी नया प्रयोग हुआ है।
प्रयागराज रेलवे डिविजन की ओर से डिजिटल रेलवे टिकट की शुरुआत की गई है। इसके लिए रेल कर्मियों को क्यूआर कोड वाले जैकेट पहनाए गए हैं। यानी रेल टिकट के लिए अब लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। साथ ही रेल अफसरों के लिए भी टिकटिंग की प्रक्रिया स्ट्रीमलाइन होगी।
लखनऊ महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे की अनूठी पहल! अब रेल कर्मियों की जैकेट पर अंकित QR कोड से श्रद्धालु आसानी से बुक कर सकेंगे टिकट, बिना लंबी लाइन में खड़े हुए। pic.twitter.com/p9OgaP4e7k
— Anuj Bajpai (UP वाले) (@AnujBajpai_) January 4, 2025
रेलवे ने साथ ही साथ एक टोल फ्री हेल्पलाइन जारी की है। एक वेबसाइट और ऐप भी डेवलप किया है।रेल कर्मियों के पहने हुए जैकेट को स्कैन कर आम लोग टिकट बुक कर सकेंगे। महाकुँभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
रेलवे की ओर से कहा गया है कि प्रयागराज जंक्शन पर कर्मचारी क्यूआर कोड वाले हरे रंग के जैकेट पहने हुए होंगे। इस क्यूआर कोड की मदद से श्रद्धालु टिकट पा सकेंगे। उनको लाइन में नहीं लगना होगा।
भारी भीड़ को देखते हुए और समय बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस काम में कर्मचारी भी सहयोग करेंगे। कर्मचारियों को जैकेट पहनाकर मुख्य जगहों पर तैनात किया जाएगा।