आज माघी पूर्णिमा पर करें ये 5 उपाय, होगी अक्षय पुण्य की प्राप्ति

By गुलनीत कौर | Published: February 19, 2019 09:07 AM2019-02-19T09:07:18+5:302019-02-19T09:35:40+5:30

माघ महीन की पूर्णिमा लो हिन्दू धर्म में 'माघी पूर्णिमा' कहा जाता है। इसदिन कई उपाय किए जाते हैं जिससे साधक पापमुक्त हो जाता है। कुछ उपाय साधक को अक्षय पुण्य भी दिलाते हैं।

Magh Purnima 2019: Date, time, importance, things to do on magh purnima | आज माघी पूर्णिमा पर करें ये 5 उपाय, होगी अक्षय पुण्य की प्राप्ति

आज माघी पूर्णिमा पर करें ये 5 उपाय, होगी अक्षय पुण्य की प्राप्ति

माघ महीने की पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में बेहद महत्व माना गया है। यूं तो हर महीने पूर्णिमा तिथि आती है परंतु माघ महीने की पूर्णिमा तिथि का सर्वाधिक महत्व है। हिन्दू शास्त्रों में प्रचलित ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन स्वयं भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं। इसलिए इसदिन गंगा स्नान करने का भी महत्व है। इस साल 19 फरवरी, 2019 को माघ पूर्णिमा है।

इस दौरान प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे। माघ पूर्णिमा के संयोग से आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने वाला साधक धन, यश, सुख, सौभाग्य, संतान की प्राप्ति करता है। माघ पूर्णिमा का लाभ पाने के लिए शास्त्रों में कई तरह के उपाय भी उल्लिखित हैं। आगे जानें कुछ विशेष उपाय:

1) माघ पुरनिया के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं। पवित्र नदी में स्नान करें। यदि ऐसा संभव ना हो तो स्नान के पानी में किसी पवित्र नदी का जल मिला लें

2) स्नान के दौरान भगवान विष्णु के इस मंत्र का निरंतर जाप करें, भगवान की अत्यंत कृपा होगी - ''ॐ नमः भगवते वासुदेवाय नमः''

3) माघ पूर्णिमा के दिन संभव हो तो भगवन विष्णु के नाम का व्रत करें। या फिर विष्णु पूजा करें। सुबाब स्नान करके स्वच्छ पीले वस्त्र धारण करें और श्रीहरि की उपासना करें

4) पूजा में पीली चीजों का इस्तेमाल करें। केले, केले के पत्ते, सुपारी, तिल, पंचामृत, शहद, मौली, रोली, कुमकुम, दुर्वा आदि पवित्र वस्तुओं को शामिल करें

5) पूजा के बाद यदि व्रत पर हैं तो दिनभर फलाहार का सेवन हुए व्रत का पालन करें। शाम को कंबल, पुस्तक, ऊनी वस्त्र, अन्न आदि का दान कर अक्षय पुण्य को प्राप्त करें

English summary :
Magh Purnima 2019 Date, Time, Importance, Things to do on magh purnima, Mela: The full moon of Magh month is considered to be importance in Hindu religion. It is a full moon day, but the full moon day of Magh month is of the utmost importance. According to the Brahma vaivart Purana prevailing in Hindu scriptures, Lord Vishnu resides in Gangajal on the day of Magha Purnima.


Web Title: Magh Purnima 2019: Date, time, importance, things to do on magh purnima

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे