Karwa Chauth 2020: अगर आपका यह पहला करवा चौथ है, तो जान लें ये जरूरी बातें

By गुणातीत ओझा | Published: October 29, 2020 03:54 PM2020-10-29T15:54:41+5:302020-11-04T12:04:44+5:30

Karwa Chauth 2020: पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही सुहागिनों को इन बातों का रखना होगा ध्यान, जान लें ये जरूरी बातें

karwa chauth 2020 shubh muhurat chandra darshan timing pujan samagri and solah shringar full list | Karwa Chauth 2020: अगर आपका यह पहला करवा चौथ है, तो जान लें ये जरूरी बातें

karva chauth 2020

Highlightsसुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ आज 4 नवंबर को मनाया जा रहा है।कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है।

Karwa Chauth 2020: सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ आज 4 नवंबर बुधवार के दिन मनाया जा रहा है। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन औरतें पति की लंबी आयु और सुखमय जीवन की कामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं। करवा चौथ का व्रत रखने वाली औरतें चांद को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं। अगर आप इस साल पहली बार व्रत रखने जा रही हैं तो जान लें पूजन साम्रगी, पूजा विधि और सोलह श्रंगार से जुड़ी जरूरी बातें.. 

करवा चौथ पूजा थाली की सामग्री

छलनी, मिट्टी का टोंटीदार करवा और ढक्कन (मिट्टी या पीतल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है), रूई की बत्ती, धूप या अगरबत्ती, फल, फूल, मिठाईयां, कांस की तीलियां, करवा चौथ कैलेंडर, रोली, अक्षत (साबुत चावल), गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी के 5 ढेले, आटे का दीया, दीपक, सिंदूर, चंदन, कुमकुम, शहद, चीनी, लकड़ी का आसन, जल,  गंगाजल, कच्चा दूध, दही, देसी घी, आठ पूरियों की अठावरी, हलवा और दक्षिणा।

करवा चौथ के लिए 16 श्रृंगार

लाल रंग की साड़ी या लहंगा (या जो भी आप आउटफिट पहनना चाहें), सिंदूर, मंगलसूत्र, बिंदी, नथनी, काजल, गजरा, मेहंदी, अंगूठी, चूड़ियां, ईयररिंग्स (कर्णफूल), मांग टीका, कमरबंद, बाजूबंद, बिछिया और पायल।

करवा चौथ शुभ मुहूर्त

चंद्रोदय समय- रात में लगभग 7:57 बजे होगा। इसके बाद नंगी आंखों से चंद्रमा दिखाई पड़ने पर अर्घ्य देकर परम्परागत तरीके से इस व्रत पर्व को मनाया जाता है।

शुभ मुहूर्त-  4 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है।

Web Title: karwa chauth 2020 shubh muhurat chandra darshan timing pujan samagri and solah shringar full list

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे