कालाष्टमी आज, पढ़ें इस हफ्ते पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट

By मेघना वर्मा | Published: November 19, 2019 08:38 AM2019-11-19T08:38:06+5:302019-11-19T08:48:25+5:30

कालाष्टमी के बाद इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण तीज और त्योहार पड़ने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते आने वाले व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट।

kaal bhairav ashtami 2019 is today know this week vrat and festival | कालाष्टमी आज, पढ़ें इस हफ्ते पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट

कालाष्टमी आज, पढ़ें इस हफ्ते पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट

Highlights19 नवंबर को कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा।इस दिन भगवान शिव के अवतार भैरव बाबा की पूजा की जाती है।

देशभर में आज कालाष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। जहां लोग एक ओर भैरव बाबा की पूजा करने में व्यस्त हैं वहीं मंदिर के बाहर भगवान शिव के दर्शन करने को भी लोग खड़े हैं। भैरव को भगवान शिव का रूप भी कहा जाता है। कालभैरव की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। 

कालाष्टमी के बाद इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण तीज और त्योहार पड़ने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते आने वाले व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट।

19 नवंबर से 25 नवंबर तक के सभी व्रत और त्योहार

19 नवंबर (मंगलवार) : श्री कालभैरवाष्टमी। भैरव जयंती। भैरव उत्पत्ति। कालाष्टमी। वैक्कटाष्टमी (केरल)।
20 नवंबर (बुधवार) : प्रथमाष्टमी उत्सव (उड़ीसा)।  
21 नवंबर(गुरुवार) : अनला नवमी (उड़ीसा)  
22 नवंबर (शुक्रवार) : उत्पन्ना एकादशी व्रत स्मार्तों का। वैतरणी व्रत। एकादशी तिथि का क्षय।
23 नवंबर (शनिवार) : उत्पन्ना एकादशी व्रत वैष्णवों का। त्रिस्पर्शी महाद्वादशी। 
24 नवंबर (रविवार) : प्रदोष व्रत।
25 नवंबर (सोमवार) : मास शिवरात्रि व्रत। महाव्रत आरम्भ। स्नान (उधमपुर)। मेला पुरमण्डल (जम्मू)। श्री बालाजी जयंती।

Web Title: kaal bhairav ashtami 2019 is today know this week vrat and festival

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे