Janmashtami 2019: मथुरा में जनमाष्टमी को लेकर बड़ी तैयारी, देश भर के 1200 नामचीन कलाकार लेंगे हिस्सा

By भाषा | Published: August 19, 2019 01:14 PM2019-08-19T13:14:17+5:302019-08-19T13:14:17+5:30

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग, राज्य पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा के महाविद्या देवी-रामलीला मैदान में 23 से 25 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में पार्श्व गायक शंकर महादेवन, भजन गायक अनूप जलोटा, महाभारत धारावाहिक में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज सहित कुल करीब बारह सौ कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे।

Janmashtmi 2019 special preparation in Mathura, more than 1200 artist to take part | Janmashtami 2019: मथुरा में जनमाष्टमी को लेकर बड़ी तैयारी, देश भर के 1200 नामचीन कलाकार लेंगे हिस्सा

मथुरा में जन्माष्टमी की विशेष तैयारी (फाइल फोटो)

Highlightsजन्माष्टमी को लेकर इस बार मथुरा में अभूतपूर्व तैयारीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के मौके पर जा सकते हैं मथुरा 23 से 25 अगस्त तक आयोजित हो सकते हैं विशेष कार्यक्रम, 1200 कलाकार लेंगे हिस्सा

यशोदानन्दन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मथुरा में इस बार अभूतपूर्व तरीके से मनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसे अद्भुत एवं भव्य बनाने के लिए 23, 24 और 25 अगस्त को शहर में बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग, राज्य पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा के महाविद्या देवी-रामलीला मैदान में 23 से 25 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में पार्श्व गायक शंकर महादेवन, भजन गायक अनूप जलोटा, महाभारत धारावाहिक में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज सहित कुल करीब बारह सौ कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे। ब्रज विकास परिषद के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेंद्र प्रताप ने बताया, 'मथुरा में कुछ मंदिरों में 23 अगस्त को जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा। इसलिए 23 से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरु किए जाएंगे।' 

उन्होंने बताया, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार ही कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है और इसके उद्घाटन के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है। ऐसे में संभावना है कि वह इस अवसर पर मथुरा में मौजूद रहेंगे।' 

इस मौके पर वृन्दावन स्थित वृन्दावन शोध संस्थान 20 से 26 अगस्त तक अपने तरीके से सात दिन तक कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन करेगा। जिसमें भाग लेने वाले मूर्धन्य विद्वान श्रीकृष्ण से जुड़े अलग-अलग पक्षों पर शोधपरक व्याख्यानों देंगे। भगवान कृष्ण पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। संस्थान के भाषाधिकारी डॉ. ब्रजभूषण चतुर्वेदी ने बताया, 'श्रीकृष्ण पर एकाग्र पंचवर्षीय शोध परियोजना ‘युग-युगीन श्रीकृष्णरू व्याप्ति और संदर्भ’ का शुभारंभ करने के साथ ही संस्कृति विभाग प्रदेश के सहयोग से सांझी, कैनवास प्रतियोगिता, रंगोली एवं श्रीराधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।' 

दूसरी ओर, जिला प्रशासन सभी विभागों के सहयोग से व्यवस्था एवं सुरक्षा तैयारियों में जुटा हुआ गया है। शनिवार को मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, एसएसपी आदि सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन से जुड़े स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Web Title: Janmashtmi 2019 special preparation in Mathura, more than 1200 artist to take part

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे