इस्लामिक न्यू ईयर 2018: जानें कब से शुरू हो रहा है नया साल, पाएं पूरी जानकारी

By गुलनीत कौर | Published: September 11, 2018 01:34 PM2018-09-11T13:34:29+5:302018-09-11T13:34:29+5:30

Islamic New Year 2018 Muharram date, time, significance: भारत समेत पश्चिम एशिया में नया इस्लामिक साल 11 सितंबर की शाम को दिखने वाले चांद पर निर्भर है। यदि यह चांद दिख गया तो 12 सितंबर को भारतीय महाद्वीप में मुहर्रम महीने की पहली तारीख मानी जाएगी। 

Islamic New Year 2018: Muharram date, time, significance | इस्लामिक न्यू ईयर 2018: जानें कब से शुरू हो रहा है नया साल, पाएं पूरी जानकारी

इस्लामिक न्यू ईयर 2018: जानें कब से शुरू हो रहा है नया साल, पाएं पूरी जानकारी

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक सऊदी अरब में 11 सितंबर से नए इस्लामिक साल का आगाज कर दिया गया है। 11 सितंबर को नए साल के मुहर्रम महीने की पहली तारीख मानी गई है। लेकिन भारत समेत पश्चिम एशिया में नया इस्लामिक साल 11 सितंबर की शाम को दिखने वाले चांद पर निर्भर है। यदि यह चांद दिख गया तो 12 सितंबर को भारतीय महाद्वीप में मुहर्रम महीने की पहली तारीख मानी जाएगी। 

नयू इस्लामिक ईयर

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक हर साल सितंबर से अक्टूबर के बीच इस्लामिक नया साल मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 'धुल हिज्जाह' तारीख निकाली जाती है, यह तारीख साल की आख़िरी तारीख होती है। इसके बाद से नया कैलेंडर शुरू हो जाता है।

ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2018: कहीं होता है मिठाई से श्रृंगार तो कहीं दायीं ओर है सूंड, ये हैं गणपति के 5 अनोखे मंदिर

क्या है अल हिजरा कैलेंडर

अल हिजरा इस्लामिक कैलेंडर है जिसके मुताबिक त्योहारों का तारीखें निकाली जाती हैं। इस साल सऊदी अरब और मध्य पूर्व में 10 सितंबर को धुल हिज्जाह यानी साल की आखिरी तारीख मनाई गई, इसके बाद से ही 11 सितंबर को नए साल का पहला दिन माना गया। 

इस साल 1440वां हिजरा कैलेंडर शुरू होगा। मुहर्रम के पहले दिन से ठीक दसवें दिन इस्लाम में 'यौम-ए-आशूरा' मनाया जाता है। सऊदी अरब में कैलेंडर के मुताबिक यह दिन 21 सितंबर को मनाया जाएगा। भारतीय महाद्वीप में अगर 12 तारीख से नया इस्लामिक साल शुरू हुआ तो इस हिसाब से 22 सितंबर को यौम-ए-आशूरा मनाया जाएगा। 

English summary :
Islamic New Year 2018 Muharram date, time, significance: According to the Islamic calendar, a new Islamic year has been started in Saudi Arabia from September 11. September 11 is considered the first date of the new year's Muharram month. But on the evening of September 11, the new Islamic year in India, including India, is dependent on the moon. If this moon appeared, then on September 12, it will be considered as the first date of the month of Muharram in the Indian continent.


Web Title: Islamic New Year 2018: Muharram date, time, significance

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे