इस्कॉन की जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 9 फरवरी को

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 15, 2019 10:07 AM2019-01-15T10:07:10+5:302019-01-15T10:07:10+5:30

Iskon temples Jagarnaath Yatra held on 9 February | इस्कॉन की जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 9 फरवरी को

इस्कॉन की जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 9 फरवरी को

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के नागपुर केंद्र श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर के तत्वावधान में जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 9 फरवरी को किया जायेगा। इसकी तैयारियों की बैठक मंदिर प्रांगण में हुई। इसकी अध्यक्षता नागपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कावड़कर ने की। मुख्य अतिथि एसोसिएशन के सचिव हेतल ठक्कर एवं विशेष अतिथि वीरभान केवलरमानी, राजू खंडेलवाल, पुनीत ठक्कर एवं अन्नामृत फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर शर्मा थे।

सर्वप्रथम अतिथियों का सत्कार वंशीवदन दास, परमात्मा दास, आराध्य भगवान दास, जय कृष्ण दास, विनोद रोहिड़ा प्रभु एवं परमकरुणा दास ने माल्यार्पण कर किया। इस्कॉन नागपुर के अध्यक्ष परमात्मा दास ने श्रील प्रभुपाद के शिष्य अमेरिका के अखिलधर प्रभु का सत्कार करते हुए बताया कि पदयात्रा पैदल यात्रा कर नागपुर में तीसरी बार आ रही है। इस्कॉन नागपुर के उपाध्यक्ष विशाल दास ने कहा कि जगन्नाथ, बलभद्र एवं शुभद्रा मैया की यात्रा 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे पोद्दारेश्वर राम मंदिर से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, नंगा पुतला, सराफा बाजार, गांधीपुतला, बड़कस चौक, चिटणीस पार्क, तिलक पुतला चौक, थाड़ेश्वरी राम मंदिर, आग्याराम देवी चौक होते हुए एम्प्रेस सिटी पहुंचेगी।

कावड़कर ने कहा कि जगन्नाथ रथ यात्रा का दवा बाजार के पास स्वागत किया जायेगा। ठक्कर ने कहा कि रथ यात्रा के स्वागत के लिए एसोसिएशन का पूरा सहयोग रहेगा। इस्कॉन नागपुर के उपाध्यक्ष अद्वैताचार्य दास ने कहा कि आयोजन की सफलतार्थ राधाकृष्ण हॉस्पिटल ट्रस्ट, रवि मेहाडि़या परिवार, भागवत धोतरे, कमला धांडे, राधाजीवन दास, सतीश दत्तात्रय अतकर, विनोद रोहिड़ा आदि का सहयोग मिल रहा है। इस दौरान बड़ोदा गुजरात से पधारे श्यामसुंदर पद्मनाभ दास एवं दीपा माताजी का इस्कॉन नागपुर की ओर से विशेष सत्कार किया गया।

Web Title: Iskon temples Jagarnaath Yatra held on 9 February

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे