नवरात्रि में कर रहे हैं सफर तो मत लीजिए टेंशन, रेलवे ला रहा आपके लिए फलाहार का स्पेशल मेनू

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 26, 2022 01:57 PM2022-09-26T13:57:26+5:302022-09-26T14:06:35+5:30

रेलवे ने शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर व्रत रहने वाले रेल यात्रियों के लिए स्पेशल थाली वाली फलाहार की घोषणा की है। इसे 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप से ऑर्डर किया जा सकता है।

If you are traveling during Navratri, don't take tension, Railways is bringing special menu of fruits for passengers | नवरात्रि में कर रहे हैं सफर तो मत लीजिए टेंशन, रेलवे ला रहा आपके लिए फलाहार का स्पेशल मेनू

नवरात्रि में कर रहे हैं सफर तो मत लीजिए टेंशन, रेलवे ला रहा आपके लिए फलाहार का स्पेशल मेनू

Highlightsनवरात्रि के अवसर पर आईआरसीटीसी व्रत रखने वाले भक्तों को स्पेशल थाली परोसेगारेलवे की स्पेशल व्रत थाली का आदेश आदेश 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगाइसके लिए आईआरसीटीसी.को.इन पर जाना होगा या फिर 1323 पर कॉल करना होगा

दिल्ली: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर भारतीय रेल ने सफर करने करने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष पहल की है। जी हां, अगर आप नवरात्रि के व्रत में रेलवे से ट्रेवैल कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपको स्पेशल थाली देगा, जो खासतौर पर व्रत रखने वालों के लिए तैयार की गई है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे ने रविवार को नवरात्रि व्रत के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले मां शारदा के भक्तों के लिए स्पेशल थाली वाली फलाहार देने की घोषणा की है। रेलवे ने ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी लोगों तक साझा की है। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने बताया कि रेलवे की स्पेशल व्रत थाली का आदेश आदेश 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान भारतीय रेलवे से सफर करने वाले नवरात्रि व्रत रहने वालों को स्पेशल फलाहार परोसा जाएगा और इसे 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप से ऑर्डर किया जा सकता है।

रेलवे के ट्वीट में लिखा है, "नवरात्रि के शुभ त्योहार पर भारतीय रेलवे आपके लिए 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक व्रक रखने वालों की फलाहार मांग को पूरा करने के लिए विशेष मेनू लाया है। नवरात्रि के विशेष फलाहार को आप ट्रेन यात्रा के दौरान 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी.को.इन पर जाना होगा या फिर आप 1323 पर कॉल भी कर सकते हैं।"

मालूम हो कि सोमवार से मां दुर्गा और उनके नौ अवतारों को समर्पित शारदीय नवरात्रि उत्सव पूरे देश में धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। नवरात्रि के आयोजन में भक्तों द्वारा पहले दिन कलश या घटस्थापना किया जाता है और मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। हिंदुओं द्वारा शारदीय नवरात्रि का यह पावन उत्सव पूरे देश में शुद्ध मन और बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है।

भक्त नवरात्रि पर मां भवानी की आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए विशेषरूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं। माना जाता है कि नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ बहुत ही शुभ और फलदायी होता है। पावन दुर्गा सप्तशती के पाठ का वर्णन मार्कण्डेय पुराण में मिलता है। दुर्गा सप्तशती में कुल 13 अध्याय हैं, जिनमें 700 श्लोकों को समाहित किया गया है।

Web Title: If you are traveling during Navratri, don't take tension, Railways is bringing special menu of fruits for passengers

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे