Utpanna Ekadashi 2019: इन बधाई संदेशों और श्रीविष्णु स्तुति से दें अपने रिश्तेदारों को उत्पन्ना एकादशी की बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 21, 2019 04:12 PM2019-11-21T16:12:45+5:302019-11-21T16:12:45+5:30

उत्पन्ना एकादशी को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन जो जातक मन से भगवान विष्णु की पूजा कर लेता है उसके सारे पाप कट जाते हैं।

Happy Utpanna Ekadashi 2019, images, quotes, slogan greeting in hindi, whatsapp status pic, facebook story images | Utpanna Ekadashi 2019: इन बधाई संदेशों और श्रीविष्णु स्तुति से दें अपने रिश्तेदारों को उत्पन्ना एकादशी की बधाई

Utpanna Ekadashi 2019: इन बधाई संदेशों और श्रीविष्णु स्तुति से दें अपने रिश्तेदारों को उत्पन्ना एकादशी की बधाई

Highlightsइस दिन लोग अपने जानने वालों और सगे-सम्बधियों को भी मंगल कामनाएं देते हैं।इस दिन जो जातक मन से भगवान विष्णु की पूजा कर लेता है उसके सारे पाप कट जाते हैं।

हिन्दू धर्म में एकादशी को सबसे शुभ बताया जाता है। मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है। आज (22 नवंबर) देश भर में उत्पन्ना एकादशी मनाई जा रही है। मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से श्रीहरि प्रसन्न हो जाते हैं। 

उत्पन्ना एकादशी को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन जो जातक मन से भगवान विष्णु की पूजा कर लेता है उसके सारे पाप कट जाते हैं। इस दिन लोग अपने जानने वालों और सगे-सम्बधियों को भी मंगल कामनाएं देते हैं। आप भी नीचे दिए गए मैसेजेस से अपने परिवार वालों को उत्पन्ना एकादशी की बधाई दे सकते हैं।

1. विष्णु जिनका नाम हो
उस प्रभु को
निर्जला एकादशी के
पावन अवसर पर
शत-शत प्रणाम
हैप्पी उत्पन्ना एकादशी

2. ताल बजे, मृदांग बजे
बजे हरी का वीणा
जय राम, जय राम कृष्ण हरी
हैप्पी उत्पन्ना एकादशी

3. शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम् ।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥
हैप्पी उत्पन्ना एकादशी

4. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:
हैप्पी उत्पन्ना एकादशी

5. एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
  हैप्पी उत्पन्ना एकादशी

6. उत्पन्ना एकादशी के शुभ अवसर पर भगवान विष्णु आपके सभी पापों को नष्ट करें। हैप्पी उत्पन्ना एकादशी

7. मां तुलसी और भगवान विष्णु 
आप और आपके परिवार पर 
ऐसे ही कृपा बरसाते रहें
आप ऐसे ही उन्नति करते रहें।
हैप्पी उत्पन्ना एकादशी

English summary :
Lord Vishnu and Goddess Lakshmi are worshiped on Utpanna Ekadashi. It is believed that on this day, the person who worships Lord Vishnu with all his sin gets cut off. On this day, people offer best wishes to their relatives and relatives.


Web Title: Happy Utpanna Ekadashi 2019, images, quotes, slogan greeting in hindi, whatsapp status pic, facebook story images

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे