Eid-e-Miland-un-Nabi 2019: ईद मिलाद-उन नबी आज, इन संदेशों से दें अपने दोस्तों और परिवार वालों को मुबारकबाद

By मेघना वर्मा | Published: November 9, 2019 07:47 AM2019-11-09T07:47:15+5:302019-11-09T07:47:15+5:30

हजरत मोहम्मद का कहना है कि सबसे अच्छा आदमी वह है जिससे मानवता की भलाई होती है। उन्होंने कहा था कि जो ज्ञान का आदर करता है वह मेरा आदर करता है।

Happy Milad Un Nabi 2019, images, quotes, greeting in hindi, slogan, status, pic for whatsapp, facebook | Eid-e-Miland-un-Nabi 2019: ईद मिलाद-उन नबी आज, इन संदेशों से दें अपने दोस्तों और परिवार वालों को मुबारकबाद

Eid-e-Miland-un-Nabi 2019: ईद मिलाद-उन नबी आज, इन संदेशों से दें अपने दोस्तों और परिवार वालों को मुबारकबाद

इस्लाम धर्म में आज का दिन सबसे पाक माना जाता है। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को इस्लाम धर्म के अनुयायी बेहद खास तरीके से मनाते हैं। माना जाता है कि इनका जन्म इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मक्का में हुआ था। 

मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर थे। 9 नवंबर की शाम से शुरू हो रहा है 10 नवंबर तक चलने वाले इस दिन की अलग ही धूम देखने को मिल रही है। इस दिन को इस्लाम धर्म में सबसे पाक बताया गया है। इस दिन को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी धूम से मनाते हैं। 

मोहम्मद साहब की बात करें तो उनका पूरा नाम मोहम्मद इब्र अब्दुल्लाह इब्र अब्दुल मुत्तलिब था। उनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और वालदा का नाम बीबी अमीना था। इस्लाम धर्म में ऐसी मान्यता है कि 610ई. में मक्का के नजदीक हीरा नाम की गुफा में उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसलिए इस दिन को और भी खास तरीके से मनाया जाता है। 

आप भी इस दिन की मुबारक बाद नीचे दिए गए संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों और परिवार वालों को दे सकते हैं-

1. दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का
ये सारी कायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

2. वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के कदमों की धूल हूं
ऐ जिंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

3. मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

4. नबी की याद से रोशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक 

English summary :
Today is considered to be the most auspicious day in the religion of Islam. Eid-e-Milad-un-Nabi celebrates the birthday of Prophet Muhammad Sahab in a very special way for followers of Islam. He is believed to have been born in Mecca on the 12th day of Rabi-ul-Awwal, the third month according to the Islamic calendar


Web Title: Happy Milad Un Nabi 2019, images, quotes, greeting in hindi, slogan, status, pic for whatsapp, facebook

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :islamइस्लाम