Happy Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर इन खास फेसबुक सहित Whatsapp मैसेज और स्टेटस के जरिए दें बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 29, 2021 02:31 PM2021-08-29T14:31:52+5:302021-08-29T14:31:52+5:30

Janmashtami 2021: जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 30 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की परंपरा रही है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।

Happy Janmashtami 2021 lord krishna images, facebook whatsapp status shayari messages | Happy Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर इन खास फेसबुक सहित Whatsapp मैसेज और स्टेटस के जरिए दें बधाई

जन्माष्टमी बधाई संदेश (फाइल फोटो)

Janmashtami 2021:जन्माष्टमी का त्योहार हर साल भाद्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के तौर पर मनाए जाने जन्माष्टमी की पूजा आधी रात को करने की परंपरा है। यह त्योहार बहुत धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है। 

मान्यता है कि भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का जन्म  द्वापरयुग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आधी रात को ही हुआ था। श्रीकृष्ण ने केवल कंस का ही वध नहीं किया बल्कि महाभारत युद्ध में भी उनकी भूमिका अहम रही। 

श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर जहां उत्तर भारत में जहां ज्यादातर जगहों पर मध्य रात्रि को कृष्ण की पूजा का विधान है। वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में जन्माष्टमी के अगले दिन दही-हांडी की विशेष परंपरा है। 

जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर सजाये जाते हैं और रात में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होता है। घरों में भी लोग मध्य रात्रि तक जागकर भगवान के जन्म का इंतजार करते हैं। 

श्रीकृष्ण के जन्म के बाद उन्हें सजाने-संवारने और झूला झूलाने की परंपरा है। इस मौके पर आप भी खास Whatsapp Status, Image और फेसबुक सहित SMS के जरिए बधाई संदेश अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकते हैं।

Happy Krishna Janmashtami 2021: जन्माष्टमी के बंधाई संदेश 

1. कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा, यह जीवन ना तुमको दोबारा मिलेगा
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्णा भगवन को, हम सबका  प्रणाम

2. एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
   जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।

3. हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
  नंद के घर आनंद भयो...Happy Janmashtami

4. देखो फिर जन्माष्टमी आई है
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लील है सबसे प्यारी
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी

5. दही की हांडी, बारिश की फुहार
    माखन चुराने आये नन्दलाल
      हैप्पी जन्माष्टमी 

6. माखन का कटोरा, मिश्री की थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्या
बधाई हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

7. केसर तिलक मोतीयन की माला, वृंदावन को वासी
   काहू के मन की कोवु ने जाने, लोगन के मन हासी
   सूरदास प्रभु तुम्हारे दरस बिन, लेहो करवट कासी
   जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

8. कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा, यह जीवन ना तुमको दोबारा मिलेगा
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्णा भगवन को, हम सबका  प्रणाम

9. गोकुल में जिनका वास 
   गोपियों संग जो करे रास
   देवकी-यशोदा जिनकी मैया
   ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
   Happy Janamasthami

10. इस जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण आपके घर आये और माखन मिश्री के साथ आपके सारे दुख और कष्ट भी ले जाएं। शुभ जन्माष्टमी 2021

Web Title: Happy Janmashtami 2021 lord krishna images, facebook whatsapp status shayari messages

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे