Happy Ganga Dussehra 2019: गंगा दशहरा के मौके पर इन WhatsApp मैसेज, SMS और खास संदेशों से दे सबको बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 12, 2019 11:43 AM2019-06-12T11:43:43+5:302019-06-12T11:43:43+5:30

ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन जो भी व्यक्ति इस दिन गंगा नदी में उतर कर पूजन करता है और गंगा की अराधना करता है तो उसे पापों से मुक्ति मिलती है उसकी सभी समस्याएं भी दूर होती हैं।

happy Ganga Dussehra 2019 quotes, facebook whatsapp instagram status msg and sms images, greeting, to wish relatives | Happy Ganga Dussehra 2019: गंगा दशहरा के मौके पर इन WhatsApp मैसेज, SMS और खास संदेशों से दे सबको बधाई

Ganga Dussehra 2019

Highlightsगंगा दशहरा 2019 के मौके पर आप भी इन संदेशों से दे सकते हैं किसी को भी बधाईज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है गंगा दशहरा

Ganga Dussehra 2019: गंगा दशहरा इस बार 12 जून (बुधवार) को मनाया जा रहा है। सनातन परंपरा के अनुसार ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। इसके बाद से इस दिन मां गंगा की पूजा की परंपरा शुरू हुई। हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा में स्नान करने और मां गांगा पूजा करने से दस तरह के पाप धुल जाते हैं। 

कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन गंगा नदी में उतर कर पूजन करता है और गंगा की अराधना करता है तो उसे पापों से मुक्ति मिलती है उसकी सभी समस्याएं भी दूर होती हैं। इस मौके पर कई लोग एक-दूसरे को बधाइयां भी भेजते हैं। आइए, हम आपको कुछ मैसेज के बारे में बताते हैं जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर गंगा दशहरा की बधाई भेज सकते हैं।

1. गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर आप और आपके परिवार पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे

2. हर-हर गंगे
 भारत माता के ह्रदय से निकल कर
 सभी पापों का नाश करने वाली
 मां गंगा को शत शत नमन
 गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

3. हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा

4. ज्योति से ज्योत जगाते चलो
प्रेम की गंगा बहाते चलो
राह में आए जो दिन दुखी
सबको गले से लगाते चलो
दिन आएगा सबका सुनहरा
शुभ हो ये गंगा दशहरा

5. सुख और दुख जीवन के रंग हैं
 सब सही है अगर श्रद्धा संग है
 गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं
 हैप्पी गंगा दशहरा कहने का ये नया ढंग है
 गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

6. हर हर गंगे..!!
भारत माता के ह्रदय से निकल कर 
सभी पापों का नाश करने वाली
मां गंगा को शत शत नमन
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
 
7. ये पल हो सुनहरा
दुनिया में नाम हो रोशन तुम्हारा
दूसरों को दिखाओ तुम किनारा
हैपी गंगा दशहरा

English summary :
happy Ganga Dussehra 2019 quotes, facebook whatsapp instagram status msg and sms images, greeting, to wish relatives: Ganga Dussehra is being celebrated this year on 12th June (Wednesday). According to Sanatan tradition, this festival is celebrated on the Dasami date of the senior month. It is believed that Mother Ganga was incarnated on earth this day.


Web Title: happy Ganga Dussehra 2019 quotes, facebook whatsapp instagram status msg and sms images, greeting, to wish relatives

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे