हनुमान जयंती विशेष: घर ले आएं बजरंगबली की ये 3 तस्वीरें, बदल जाएंगे किस्मत के सितारे

By गुलनीत कौर | Published: April 15, 2019 05:01 PM2019-04-15T17:01:03+5:302019-04-15T17:01:03+5:30

18 अप्रैल की रात 9 बजकर 23 मिनट पर चित्रा नक्षत्र के लगते ही हनुमान जयंती की तिथि प्रारंभ हो जाएगी। इस वर्ष हनुमान जयंती पर चित्रा नक्षत्र के साथ गजकेसरी योग भी बन रहा है। ऐसा संयोग वर्षों बाद आया है। 

Hanuman Jayanti 2019 special: Date, time, significance, keep these hanuman pictures, images, idols at home to attain success, bright future | हनुमान जयंती विशेष: घर ले आएं बजरंगबली की ये 3 तस्वीरें, बदल जाएंगे किस्मत के सितारे

हनुमान जयंती विशेष: घर ले आएं बजरंगबली की ये 3 तस्वीरें, बदल जाएंगे किस्मत के सितारे

19 अप्रैल 2019, दिन शुक्रवार को देशभर में केसरी नंदन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर अभी से हनुमान मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। 18 अप्रैल की रात 9 बजकर 23 मिनट पर चित्रा नक्षत्र के लगते ही हनुमान जयंती की तिथि प्रारंभ हो जाएगी। इस वर्ष हनुमान जयंती पर चित्रा नक्षत्र के साथ गजकेसरी योग भी बन रहा है। ऐसा संयोग वर्षों बाद आया है। 

ज्योतिष परिणामों की मानें तो इन विशेष नक्षत्रों के प्रभाव में किए गए धार्मिक कार्य अधिक सफलता दिलाने वाले हैं। भगवान हनुमान, जिन्हें शिव का ही अवतार माना जाता है, वे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं। इस हनुमान जयंती हनुमान चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ माना जा रहा है। इसके लिए कुछ विशेष उपायों से भी हनुमत कृपा पाई जा सकती है।

यदि आप इस हनुमान जयंती भगवान हनुमान की कृपा पाकर अपनी किस्मत एके सितारे चमकाना चाहते हैं तो हनुमान जी की तीन प्रकार की तस्वीरें घर ले आएं। इनके घर आने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी। प्रत्येक तस्वीर का अपना महत्व एवं इससे मिलने वाला लाभ है। आइए आपको बताते हैं कि हनुमान जी की कैसी तस्वीर आपको कैसा लाभ दिलाएगी। 

1) पीले वस्त्रों में हनुमान जी

हनुमान जी के बाल रूप की पूजा करना शुभ माना जाता है। बाल रूप में पीले वस्त्रों में हनुमान जी की तस्वीर को इस हनुमान जयंती से पहले ही घर ले आएं। इसे घर के मंदिर में रखें। हनुमान जी की ऐसी तस्वीर घर में सुख एवं समृद्धि लाने वाली मानी जाती है। 

2) लंगोट वाले हनुमान जी

घर में यदि बच्चे हैं और आप चाहते हैं कि वे शिक्षा में उच्च सफलता हासिल करें तो उनके पढ़ाई वाले कमरे में हनुमान जी की लंगोट पहने वाली तस्वीर लगा दें। अगर अलग से पढ़ाई वाला कमरा ना हो तो जिस समय बच्चा पढ़ाई करे उसके आसपास तस्वीर रख दें।

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती 2019: 'गजकेसरी' योग में आएंगे हनुमान, जानें तिथि, समय, पूजा के शुभ मुहूर्त एवं विधि से जुड़ी हर जानकारी

3) राम भक्त हनुमान जी की तस्वीर

हनुमान जी की ऐसी कोई भी तस्वीर जिसमें वे राम जी की सेवा करते हुए दिखाई दें, इसे घर ले आएं। ऐसी तस्वीर घर में लगाने से ना केवल हनुमान जी की कृपा होती है, साथ ही भगवान राम भी प्रसन्न होकर अपनी कृपा दृष्टि बरसाते हैं। ऐसी तस्वीर परिवार के सदस्यों की किस्मत पलट देती है। 

Web Title: Hanuman Jayanti 2019 special: Date, time, significance, keep these hanuman pictures, images, idols at home to attain success, bright future

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे