हनुमान जयंती 2019: यूट्यूब पर लाखों लोगों की पसंद हैं हनुमान जी के ये भजन, आज इन्हें सुनना ना भूलें

By गुलनीत कौर | Published: April 19, 2019 08:28 AM2019-04-19T08:28:59+5:302019-04-19T08:28:59+5:30

हिन्दू धर्म में हनुमान जी को भगवान शिव के 11वें रूद्र अवतार के रूप में पूजनीय माना गया है। प्रति वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का प्रकटोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष 18 अप्रैल 2019 को चित्रा नक्षत्र से हनुमान जयंती की तिथि का शुभारम्भ हो जाएगा। किन्तु 19 अप्रैल को सूर्य उदय के बाद से ही हनुमान जयंती से जुड़े धार्मिक कार्य एवं व्रत का संकल्प किया जाएगा।

Hanuman Jayanti 2019: Famous hanuman bhajan on youtube, share with friends on whatsapp, social media | हनुमान जयंती 2019: यूट्यूब पर लाखों लोगों की पसंद हैं हनुमान जी के ये भजन, आज इन्हें सुनना ना भूलें

हनुमान जयंती 2019: यूट्यूब पर लाखों लोगों की पसंद हैं हनुमान जी के ये भजन, आज इन्हें सुनना ना भूलें

पवनपुत्र, केसरी नंदन, संकटमोचन, बजरंगबली, रूद्र अवतार, रामभक्त, हनुमान जी के भक्त उन्हें प्रेम से इस तरह के ना जाने कितने ही नामों से पुकारते हैं। आज यानी 19 अप्रैल 2019, दिन शुक्रवार को देशभर में बजरंगबली हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार प्रति वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर हनुमान मंदिर सजा दिए जाते हैं। मंदिरों में हनुमान के नाम की गूँज होती है। भक्त दूर दूर से हनुमान जी के दर्शन पाने के लिए आते हैं। 

हनुमान जयंती पर लोग सुबह जल्दी उठकर, स्नान करके मंदिर जाते हैं। कुछ लोग इसदिन व्रत भी करते हैं। व्रत के साथ पूजा एवं मन्त्र जाप करके हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसके अलावा कुछ लोग इस पावन पर्व की शुरुआत हनुमान जी को समर्पित भजनों को सुनकर भी करते हैं। तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपके लिए हनुमान जी के सबसे प्रसिद्ध भजन लेकर आए हैं। ये सभी भजन यूट्यूब पर लाखों लोगों द्वारा सुने जा चुके हैं। 

1) राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना

भगवान के भजनों की बात हो और प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लखा का नाम ना आए, ऐसा हो नहीं सकता। उनका 'राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना' भजन काफी प्रसिद्ध है। यूट्यूब पर इसे अब तक 13 लाख से भी अधिक लोग सुन चुके हैं:

2) हनुमान तुम्हारा क्या कहना

लखबीर सिंह लखा का गाया हुआ हनुमान जी को समर्पित एक और भजन यूट्यूब पर काफी ज्यादा सुना जा चुका है। इसे सुनने वालों की संख्या 17 लाख से भी अधिक की है। इस भजन का नाम है 'हनुमान तुम्हारा क्या कहना। आप भी इस भजन को सुनें:

3) हनुमान के भजन

प्रसिद्ध गायक लता मंगेशकर, हरी ओम शरण, अनुराधा, आदि प्रसिद्ध कलाकारों की आवाज में हनुमान जी के कई सारे भजन गायन किए गए हैं। इन सभी भजनों का मिक्स आपको इस यूट्यूब के इस वीडियो में मिल जाएगा। सुनें यहां:

4) मधुर आवाज में हनुमान चालीसा

हनुमान जयंती पर भजन के अलावा हनुमान चालीसा भी सुने जाती है। यूं तो इसदिन हनुमान चालीसा का स्वयं ही पाठ करना चाहिए लेकिन पाठ ना हो सके तो आप इसे सुन सकते हैं। यह हनुमान चालीसा गुलशन कुमार की मधुर आवाज में रिकॉर्ड किया गया है। इसे अब तक 478 लाख से अधिक लोग सुन चुके हैं। आप भी सुनें:

English summary :
The devotees of Hanuman ji called him Pawan putra, Kesari Nandan, Sankat Mochan, Bajrangbali, Rudra Avatar, Rambhat with names like this, without knowing them. Today, on April 19, 2019, Day Friday, the birth anniversary of Bajrangbali Hanuman is being celebrated across the country.


Web Title: Hanuman Jayanti 2019: Famous hanuman bhajan on youtube, share with friends on whatsapp, social media

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे