हनुमान जयंती 2019: पूजा में केसरी नंदन को अर्पित करें ये 5 चीजें, पूरी होगी मन की हर मुराद

By गुलनीत कौर | Published: April 17, 2019 12:53 PM2019-04-17T12:53:35+5:302019-04-17T12:53:35+5:30

हनुमान जी का जन्म दो खास नक्षत्रों में हो रहा है। वर्षों बाद इस तरह के ज्योतिष नक्षत्र हनुमाना भक्तों पर विशेष कृपा करने वाले माने जा रहे हैं। इसलिए इस बार हनुमान जयंती पर व्रत और पूजा करने में अधिक लाभ हासिल होगा।

Hanuman Jayanti 2019: Date, time, puja time, puja vidhi, things to offer in hanuman puja | हनुमान जयंती 2019: पूजा में केसरी नंदन को अर्पित करें ये 5 चीजें, पूरी होगी मन की हर मुराद

हनुमान जयंती 2019: पूजा में केसरी नंदन को अर्पित करें ये 5 चीजें, पूरी होगी मन की हर मुराद

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 19 अप्रैल 2019, दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। हिन्दू पुराणों के अनुसार भगवान हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार माना जाता है। हर साल उनका जन्मोत्सव 'हनुमान जयंती' के रूप में मनाया जाता है। 

हनुमान जयंती 2019 तिथि, महत्व, पूजा का समय (Hanuman Jayanti date, significance, puja time):

18 अप्रैल की रात 9 बजकर 23 मिनट पर चित्रा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। यह नक्षत्र अगले दिन दिन यानी 19 अप्रैल की शाम 7 बजकर 19 मिनट तक मान्य रहेगा। दूसरा नक्षत्र गजकेसरी सूर्योदय से ही प्रारंभ हो जाएगा। इन दोनों नक्षत्रों के बीच ही केसरी नंदन भगवान हनुमान का जन्म होगा। हनुमान जयंती पर बनने वाले चित्रा और गजकेसरी नक्षत्रों को बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ फल देगा। इसके अलावा सुंदरकांड और हनुमान बाहुक का पाठ भी किया जा सकता है।

हनुमान जयंती पर हनुमान जी को अर्पित करें ये चीजें:

हनुमान जयंती पर बन रहे नक्षत्रों का लाभ पाने के लिए केसरी नंदन के जन्मोत्सव पर पूजा के दौरान उन्हें कुछ विशेष वस्तुएं अर्पित करें। ऐसा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी मन की मुराद पूरी करेंगे। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को ये चीजें चढ़ाएं:

1) तिल के तेल में नारंगी सिन्दूर घोलकर अर्पित करें
2) चमेली की खुशू का तेल या फूल चढ़ाएं
3) पूजा में लाल फूल भी अर्पित करें
4) अपने हाथों से 11 लड्डू बनाकर भोग लगाएं
5) पूजा में हनुमान जी को जल चढ़ाने के बाद पंचामृत स्नान भी कराएं

Web Title: Hanuman Jayanti 2019: Date, time, puja time, puja vidhi, things to offer in hanuman puja

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे