Guru Poornima 2020: अपने राशि के अनुसार गुरु को भेंट करें ये उपहार

By गुणातीत ओझा | Published: July 5, 2020 02:52 PM2020-07-05T14:52:26+5:302020-07-05T14:52:26+5:30

आज गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है। जब गुरु पूर्णिमा पर आप अपने गुरुजी का आशीर्वाद लेने जाएं, तब उनका पूजन कर अपनी राशि अनुसार भेंट दें, तो आपको उनका आशीर्वाद निश्चित रूप से फलेगा। आइए आपको बताते हैं राशि के अनुसार गुरु को क्या उपहार भेंट करना चाहिए...

guru purnima 2020 gift ideas | Guru Poornima 2020: अपने राशि के अनुसार गुरु को भेंट करें ये उपहार

आज गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु को भेंट करें ये उपहार।

Highlightsगुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की पूजा से गुरू की कृपा बनती है। गुरुओं की पूजा से कृपा बनती है और व्यक्ति कुछ भी हासिल कर सकता है।इस दिन केवल गुरु ही नहीं बल्कि घर में अपने बड़ों जैसे माता-पिता, भाई-बहन आदि का आशीर्वाद भी लिया जाता है।

गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की पूजा से गुरू की कृपा बनती है। गुरुओं की पूजा से कृपा बनती है और व्यक्ति कुछ भी हासिल कर सकता है। गुरु ही एक मात्र मार्ग दिखाने वाले होते हैं जिससे व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति है। यही कारण है कि गुरुओं को भगवान से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त है। हर साल गुरु पूर्णिमा वर्षा ऋतु में आती है। इस मौसम को काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस दौरान न तो ज्यादा सर्दी होती है और न ही गर्मी। इस दिन केवल गुरु ही नहीं बल्कि घर में अपने बड़ों जैसे माता-पिता, भाई-बहन आदि का आशीर्वाद भी लिया जाता है। आशीर्वाद लेते वक्त गुरु को दक्षिणा देनी चाहिए..

मेष : अन्न के साथ मूंगा भेंट करें।

वृषभ : चांदी भेंट करें।

मिथुन : शॉल भेंट करें।

कर्क : चावल भेंट करें।

सिंह : पंच धातु से बनी सामग्री भेंट करें।

कन्या : डायमंड भेंट करें।

तुला : कम्बल भेंट करें।

वृश्चिक : माणिक भेंट करें।

धनु : स्वर्ण भेंट करें।

मकर : पीला वस्त्र भेंट करें।

कुंभ : सफेद मोती भेंट करें।

मीन : हल्दी के साथ चने की दाल भेंट करें।

Web Title: guru purnima 2020 gift ideas

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे