गुरु नानक जयंती 2018: इन शुभ संदेशों से दें अपनों को गुरु पर्व की बधाई

By मेघना वर्मा | Published: November 22, 2018 03:57 PM2018-11-22T15:57:14+5:302018-11-22T15:57:14+5:30

हिन्दू पंचाग के हिसाब से कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन गुरु पर्व मनाया जाता है। इस दिन को सिखों के सबसे पवित्र पर्व के रूप में मनाया जाता है।

Guru Nanak Jayanti 2018: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi | गुरु नानक जयंती 2018: इन शुभ संदेशों से दें अपनों को गुरु पर्व की बधाई

गुरु नानक जयंती 2018: इन शुभ संदेशों से दें अपनों को गुरु पर्व की बधाई

23 नवंबर को पूरे देश में सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव का जन्म मनाया जाएगा। बहुत से लोग इस पर्व को गुरु पर्व के नाम से भी जानते हैं। हिन्दू पंचाग के हिसाब से कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन इस पर्व को मनाया जाता है। लोग इस दिन गुरु ग्रंथ साहिब में लिखे नानक देव की शिक्षाएं पढ़ते है। 

देश भर के सभी गुरुद्वारे पर इस दिन भारी संख्या में सिक्ख और गुरु नानक को मानने वाले लोग इकट्ठा होते हैं। सभी साथ में गुरु नानक के संदेशों और शिक्षाओं को पढ़ते हैं। लोग इस दिन अपने रिश्तेदारों को बधाई संदेश भी देते हैं। आप भी नीचे दिए हुए शुभ संदेशों भेज सकते हैं। 

1. नानक नाम चर्दी कला,
तेरे भाने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगमन
पुरब दी आप सब नू लाख लाख बधाई। 

2. राज करेगा खालसा, आकी रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह
हैप्पी गुरु नानक जयंती। 

3. गुरु नानक देव जी के सद्कर्म 
हमे सदा दिखाएंगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे
गुरु नानक जयंती की बधाई। '

4. वाहे गुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
घर घर में खुशहाली
हैप्पी गुरु नानक जयंती।

5. हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती।

6. वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी
तेरी दया पर चलती जिंदगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्पी गुरु नानक जयंती। 

7. गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको 
हैप्पी गुरु नानक जयंती

8. नानक नाम जहाज है 
जो चढ़े सो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
हैप्पी गुरु नानक जयंती।

Web Title: Guru Nanak Jayanti 2018: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे