Ekadashi Vrat Dates 2025 List: नए साल में कब-कब पड़ेगी एकादशी तिथि, देखें लिस्ट
By रुस्तम राणा | Published: December 12, 2024 07:06 AM2024-12-12T07:06:47+5:302024-12-12T07:10:41+5:30
हिन्दू/सनातन धर्म में एकादशी तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। शास्त्रों के अनुसार, यह तिथि जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु जी को समर्पित मानी गयी है। इसलिए इस दिन भक्तगण उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एकादशी व्रत का पालन विधि-विधान से करते हैं।
Ekadashi Vrat Dates 2025 List: यहां साल 2025 में एकादशी व्रत की तिथियां दी जा रही हैं। हिन्दू/सनातन धर्म में एकादशी तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। शास्त्रों के अनुसार, यह तिथि जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु जी को समर्पित मानी गयी है। इसलिए इस दिन भक्तगण उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एकादशी व्रत का पालन विधि-विधान से करते हैं। हर माह में दो बार एकादशी तिथि आती है। एक शुक्ल पक्ष में तो दूसरी कृष्ण पक्ष में। इस प्रकार एक वर्ष में करीब 24 अथवा 25 एकादशी तिथियां आती हैं।
प्रत्येक पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है और शास्त्रों में भी ऐसा बताया गया है कि हर एक एकादशी का व्रत लाभ भी भिन्न-भिन्न होता है। उदाहरण के लिए चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पापमोचिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है, जिसका व्रत करने से व्रती के समस्त प्रकार के पाप मिट जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी प्रकार पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है, जिसका व्रत करने से व्रती को पुत्र प्राप्ति का वरदान प्राप्त होता है। नए साल 2025 में एकादशी तिथियां इस प्रकार हैं-
एकादशी व्रत 2025 की तिथियां
जनवरी 10, 2025, शुक्रवार- पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुण्ठ एकादशी
जनवरी 25, 2025, शनिवार- षटतिला एकादशी
फरवरी 8, 2025, शनिवार- जया एकादशी
फरवरी 24, 2025, सोमवार- विजया एकादशी
मार्च 10, 2025, सोमवार- आमलकी एकादशी
मार्च 25, 2025, मंगलवार- पापमोचिनी एकादशी
अप्रैल 8, 2025, मंगलवार- कामदा एकादशी
अप्रैल 24, 2025, बृहस्पतिवार- वरूथिनी एकादशी
मई 8, 2025, बृहस्पतिवार- मोहिनी एकादशी
मई 23, 2025, शुक्रवार- अपरा एकादशी
जून 6, 2025, शुक्रवार- निर्जला एकादशी
जून 21, 2025, शनिवार- योगिनी एकादशी
जुलाई 6, 2025, रविवार- देवशयनी एकादशी
जुलाई 21, 2025, सोमवार- कामिका एकादशी
अगस्त 5, 2025, मंगलवार- श्रावण पुत्रदा एकादशी
अगस्त 19, 2025, मंगलवार- अजा एकादशी
सितम्बर 3, 2025, बुधवार- परिवर्तिनी एकादशी
सितम्बर 17, 2025, बुधवार- इन्दिरा एकादशी
अक्टूबर 3, 2025, शुक्रवार- पापांकुशा एकादशी
अक्टूबर 17, 2025, शुक्रवार- रमा एकादशी
नवम्बर 1, 2025, शनिवार- देवुत्थान एकादशी
नवम्बर 15, 2025, शनिवार- उत्पन्ना एकादशी
दिसम्बर 1, 2025, सोमवार- मोक्षदा एकादशी
दिसम्बर 15, 2025, सोमवार- सफला एकादशी
दिसम्बर 30, 2025, मंगलवार- पौष पुत्रदा एकादशी