ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2018: खास संदेशों और मैसेज से दें अपनों को इस पाक पर्व की बधाई

By मेघना वर्मा | Published: November 20, 2018 10:14 AM2018-11-20T10:14:39+5:302018-11-20T10:14:39+5:30

मुस्लिम समुदाय में इस दिन को बेहद पाक माना जाता है। हलांकि इस दिन को लेकर मुस्लिम समुदाय में अलग-अलग मान्यताएं हैं।

Eid milad un nabi 2018: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi | ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2018: खास संदेशों और मैसेज से दें अपनों को इस पाक पर्व की बधाई

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2018: खास संदेशों और मैसेज से दें अपनों को इस पाक पर्व की बधाई

देश भर में आगामी 21 नवंबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन को पैगंबर हजरत मोहम्मद और उनकी दी हुई शिक्षा को समर्पित होता है। मुस्लिम समुदाय में इस दिन को बेहद पाक माना जाता है। हलांकि इस दिन को लेकर मुस्लिम समुदाय में अलग-अलग मान्यताएं हैं। कहीं जगहों पर इस दिन को पैगंबर के जन्मदिन के रूप में भी मनाते हैं वहीं बहुत सी जगहों पर इसे शोक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 

आप भी अपनों के साथ इस पर्व की खुशियां बांट सकते हैं। इस दिन खास मैसेज से अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए कुछ शानदार मैसेज भेज सकते हैं। 

1. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमें कोई दुख और गम न हो
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक



 

2. जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें,
उनके लिए मन से हमेशा निकलती हैं दुआएं,
बख्शे खुदा सबके गुनाह, बस यही करता हूं दुआएं
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

3. दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता, अगर आपका घर इतना दूर ना होता
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ईद का दिन,
हमने ये पैगाम भेजा है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक



 

5. सदा हंसते रहो, जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाएं भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें ईद मुबारक
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

6. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, 
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

7. चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक



 

8. दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

9. वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के क़दमों की धुल हूं
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

10. मदीने में ऐसी फिज़ा लग रही है
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

Web Title: Eid milad un nabi 2018: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे