जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं और सैलानियों की बहार, दो महीनों के भीतर लाखों लोग आए वैष्णो देवी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 4, 2023 03:39 PM2023-03-04T15:39:46+5:302023-03-04T15:42:08+5:30

अभी तक यही होता था कि जनवरी के बाद कश्मीर और वैष्णो देवी में आने वालों की संख्या कम होती जाती थी। इसके लिए कई कारण जिम्मेदार होते थे। सबसे बड़ा कारण छात्रों की परीक्षा का समय होता था पर इस साल की शुरूआत के साथ ही जो नया ट्रेंड देखने को मिला है वह चौंकाने वाला है।

Devotees and tourists spring in Jammu and Kashmir within two months lakhs of people visit Vaishno Devi | जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं और सैलानियों की बहार, दो महीनों के भीतर लाखों लोग आए वैष्णो देवी

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर में मौसम बदलने के साथ सैलानियों की संख्या नें हुआ इजाफा वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़े भक्त दो महीनों के भीतर 9.38 लाख भक्त वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए आ चुके हैं

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बसंत बहार के आने से पहले ही टूरिस्टों की बहार आ चुकी है। वैष्णो देवी के तीर्थस्थल पर आने वाले भी नया रिकार्ड बना रहे हैं। यह बात अलग है कि तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही अगर वैष्णो देवी आने वालों का आंकड़ा ढलान पर आने लगा था तो कश्मीर में आंकड़ों का ग्राफ ऊपर जाने लगा था।

इस साल सिर्फ फरवरी महीने में ही कश्मीर में आकर रंगीन वादियों में खो जाने वालों की संख्या टूरिज्म से जुड़े लोगों के लिए उत्साहजनक रही है। कश्मीर के पर्यटन विभाग के निदेशक फजलुल हफीज इसकी पुष्टि करते हुए खुशी प्रकट करते थे कि पहली बार फरवरी महीने में यह आंकड़ा एक लाख को पार कर गया।

अभी तक यही होता था कि जनवरी के बाद कश्मीर और वैष्णो देवी में आने वालों की संख्या कम होती जाती थी। इसके लिए कई कारण जिम्मेदार होते थे। सबसे बड़ा कारण छात्रों की परीक्षा का समय होता था पर इस साल की शुरूआत के साथ ही जो नया ट्रेंड देखने को मिला है वह चौंकाने वाला है।

हफीज के बकौल, जनवरी में भी कश्मीर आने वालों ने नया रिकार्ड बनाया था। हालांकि, वे जनवरी महीने की संख्या मुहैया करवाने की स्थिति में नहीं थे पर कहते थे कि अब साइंटिफिक तरीके से इन आंकड़ों को एकत्र किया जा रहा है ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि किस उम्र के पर्यटक को कौन सा इलाका ज्यादा पसंद आया है ताकि उसी के मुताबिक वहां सुविधाएं और बढ़ाई जा सकें।

यह भी सच है कि वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं ने भी इस बार नया रिकार्ड बनाया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी व फरवरी में 1.39 लाख श्रद्धालु ज्यादा आए। पिछले साल दोनों महीनो में आने वालों की संख्या 7.99 लाख थी तो इस बार यह बढ़ कर 9.38 लाख तक पहुंच गई है। 

इस साल जनवरी में 5.24 लाख श्रद्धालु आए जो पिछले साल के जनवरी महीने से 85 हजार ज्यादा थे तो इसी तरह से फरवरी में आने वालों की संख्या 4.14 लाख थी जो पिछले साल की बनिस्बत 53 हजार अधिक है।

Web Title: Devotees and tourists spring in Jammu and Kashmir within two months lakhs of people visit Vaishno Devi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे