Dev Uthani Ekadashi 2024: आज देव उत्थान एकादशी पर जरूर करें ये 5 काम, जीवनभर पाएंगे धन-वैभव का लाभ
By रुस्तम राणा | Published: November 12, 2024 07:03 AM2024-11-12T07:03:07+5:302024-11-12T07:03:07+5:30
Dev Uthani Ekadashi 2024 Upay: मान्यता है कि देव उत्थान एकादशी के दिन कुछ विशेष कार्य को करने से जातकों के जीवन में धन-समृद्धि और वैभव प्राप्त होता है।
Dev Uthani Ekadashi 2024: देव उत्थान एकादशी आज है। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि देव उठनी एकादशी या प्रबोधिनी एकादशी कहते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की निद्रा से जागते हैं और पुनः सृष्टि के पालन का कार्यभार संभालते हैं। इसके अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर तुलसी विवाह का भी आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष कार्य को करने से जातकों के जीवन में धन-समृद्धि और वैभव प्राप्त होता है। आप भी आज के दिन ये उपाय कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
1. जो लोग आज के दिन उपवास रखते हैं और सच्चे मन से विष्णु जी की पूजा करते हैं। उन्हें स्वस्थ, समृद्ध और संपन्न जीवन प्राप्त होता है। साथ ही, हिन्दू मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत रखने वाले भक्त जन्म चक्र से मुक्त से निकलकर मोक्ष प्राप्त करते हैं।
2. आज के दिन भगवान शालिग्राम की पूजा अवश्य करें। मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक भगवान शालिग्राम की आराधना करने से जीवन में धन-धान्य के भंडार भरते हैं। भगवान शालिग्राम को आप पीले पुष्प, पीले वस्त्र और हल्दी मिला हुआ जल चढ़ा सकते हैं। इससे आपकी कामना पूर्ण होगी।
3. आज के दिन तुलसी पूजा करें। शाम के समय मां तुलसी के समीप शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इस दिन ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें और तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
4. आज के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करें। शास्त्रों के अनुसार, पीपल में भगवान विष्णु जी का वास माना जाता है। इस दिन पीपल का पौधा लगाने और उसमें नियमित रूप से जल चढ़ाने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।
5. आज के दिन गरीब लोगों को पीले रंग के वस्त्र, अनाज और फल दान करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है और जीवन में कभी भी सुख की कमी नहीं रहती है।