चैत्र नवरात्रि 2019: कब है अष्टमी और नवमी, जानें किस दिन होगा कन्या पूजन, कब करें व्रत का पारण

By गुलनीत कौर | Published: April 12, 2019 09:45 AM2019-04-12T09:45:38+5:302019-04-12T09:45:38+5:30

हिन्दू धर्म में नवरात्रि का त्योहार वर्ष में चार बार आता है - चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ। किन्तु इंक चार में से केवल चैत्र और अश्विन मास के नवरात्रि ही मनाए जाते हैं। इस दौरान नौ दिनों तक देवी के नौ रूपून की पूजा और व्रत किया जाता है। हर देवी का व्रत करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

Chaitra Navratri 2019: Ashtami, Ram Navami 2019 Date, Kanya Puja tithi and Shubh Muhurat, Significance | चैत्र नवरात्रि 2019: कब है अष्टमी और नवमी, जानें किस दिन होगा कन्या पूजन, कब करें व्रत का पारण

चैत्र नवरात्रि 2019: कब है अष्टमी और नवमी, जानें किस दिन होगा कन्या पूजन, कब करें व्रत का पारण

हिन्दू धर्म का पावन पर्व नवरात्रि साल में दो बार धूमधाम से मनाया जाता है। इस समय चैत्र नवरात्रि का समय चल रहा है। घर घर में अष्टमी तथा नवमी के कन्या पूजन की तैयारियां चल रही हैं। हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक 6 अप्रैल 2019, दिन शनिवार से चैत्र नवरात्रि का शुभारम्भ हुआ था और 14 अप्रैल 2019, दिन रविवार को इसकी समाप्ति होगी। 

उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को दोपहर 01 बजकर 36 मिनट पर ही चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि लग गई थी, किन्तु 6 अप्रैल को सूर्य उदय के बाद से ही नवरात्रि का पहला दिन माना गया है। इसी दिन से नवरात्रि का पहला व्रत रखा गया है।

कब है अष्टमी? (Ashtami april 2019 date, time, significance)

इस साल चैत्र नवरात्रि में अष्टमी तथा नवमी पूजा को लेकर लोगों के बीच बढ़ रही दुविधा को दूर करते हुए पंडित जी ने बताया कि जो 12 अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को सुबह 10:18 बजे से 13 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 08:16 बजे तक अष्टमी तिथि रहेगी। इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी। 

कब है नवमी? (Navami april 2019 date, time, significance)

पंचांग के मुताबिक 13 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 08:16 बजे अष्टमी तिथि के ख़त्म होते ही नवमी तिथि लग जाएगी। चूंकि अष्टमी तिथि का सूर्य उदय 13 अप्रैल को हुआ है और सुबह ही 8:16 बजे नवमी तिथि भी शुरू हो जाएगी, इसलिए महाष्टमी और नवमी का व्रत एवं पूजन दोनों ही 13 अप्रैल को होगा।

कन्या पूजन 2019 तिथि (Kanya puja april 2019 date, time, significance)

अब जिन लोगों को दुविधा है कि अष्टमी और नवमी का कन्या पूजन किस दिन होगा, उनके लिए पंडित जी ने बताया कि 13 अप्रैल को ही अष्टमी तिथि का सूर्य उदय और तत्पश्चात कुछ ही देर में लगने वाली नवमी तिथि के कारण इसीदिन अष्टमी-नवमी तिथि का व्रत, पूजन और साथ ही कन्या पूजन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर जरूर करें ये 10 काम, नौकरी, व्यापार में मिलेगी जबरदस्त तरक्की, खूब बरसेगा धन

कन्या पूजन 2019 समय (Kanya puja april 2019 time)

पंडित जी की राय में जो लोग पूर्ण निष्ठा से केवल अष्टमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं वे सुबह 8:15 बजे तक किसी भी हाल में पूजा समाप्त कर लें। कन्याओं को भी भोग लगा लें। इसके बाद नवमी पर कन्या पूजा करने वाले अपनी पूजा कर सकते हैं। पंडित ही ने आगे बताया कि नवमी तिथि अगले दिन यानी 14 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक मान्य है तो इस तिथि का पूजन, हवं आदि कार्य किसी भी समय किए जा सकते हैं। 

चैत्र नवरात्रि 2019 पारण तिथि (Chaitra Navratri april 2019 end date)

नवरात्रि का पारण दशमी तिथि 14 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः काल 6 बजे के बाद किया जाएगा। साथ ही 13 अप्रैल दिन शनिवार को मध्यान्ह नवमी तिथि होने के कारण प्रभु श्री राम की जयतीं यानी रामनवमी का पुण्य पर्व भी मनाया जाएगा।

English summary :
Chaitra Navratri 2019: Know When is Ashtami, Ram Navami 2019 Date and Time. Also know the Kanya Puja tithi and Shubh Muhurat and Significance Ram Navami & Kanya Puja.


Web Title: Chaitra Navratri 2019: Ashtami, Ram Navami 2019 Date, Kanya Puja tithi and Shubh Muhurat, Significance

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे