Bhai Dooj 2019: अपनी बहनों और भाईयों को इन नटखट संदेशों से दें भाई दूज की बधाई, ताजी हो जाएगी बचपन की यादें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 29, 2019 08:11 AM2019-10-29T08:11:28+5:302019-10-29T08:11:28+5:30

मान्यता ये भी है कि जो भाई इस दिन अपने बहन के घर भोजन करता है वो साल भर हर परेशानी से दूर रहता है। किसी तरह का भय उसे नहीं सताता और उसे शत्रुओं का भी डर नहीं रहता।

Bhai Dooj 2019: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp, messages, quotes in hindi | Bhai Dooj 2019: अपनी बहनों और भाईयों को इन नटखट संदेशों से दें भाई दूज की बधाई, ताजी हो जाएगी बचपन की यादें

Bhai Dooj 2019: अपनी बहनों और भाईयों को इन नटखट संदेशों से दें भाई दूज की बधाई, ताजी हो जाएगी बचपन की यादें

Highlightsइस साल भाई दूज का पर्व 29 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन हर बहन अपने भाई को टीका लगाती है।

हिन्दू धर्म में भाई और बहन के रिश्तें को चंचल और सबसे पवित्र रिश्ता बताया गया है। भाई और बहन के इसी रिश्ते को मनाने वाला त्योहारभाई दूज इस साल 29 अक्टूबर को पड़ रहा है। दिवाली के ठीक दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार में बहनें अपने भाई को टीका काढ़ती हैं और उनकी सफलता के लिए प्रार्थना करती हैं। 

भाई दूज पर भाई-बहन बचनप की खट्टी-मिट्ठी यादों, एक दुसरों के प्रति प्यार- दुलार और बचपन की  शरारत भरी यादों के साथ एक दूसरें को बधाई संदेश भेजकर विश कर सकते हैं। 

1. ये बहना चाहे भाई का दुलार 
उसे नहीं चाहिए कोई कीमती उपहार
रिश्ता अटूट रहे चिरकाल तक
मिले मेरे भैय्या को खुशियां अपरंपार
भाई दूज की मंगलकामना।

2. दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो कामयाबी
आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे भाई दूज की शुभकामनाएं।

3. भाई दूज का है ये त्यौहार लाए बहन खुब सारा प्यार
सदा सलामत रहे भाई मेरा सुख दुःख में दे साथ मेरा
तुम बहन को भूलो कभी ना पर्व उत्सव में बुलाना हमेशा
मेरा आशीष सदा संग तेरे है दुआ का हाथ सदा सर तेरे।

4. आशा और आशीष यही 
कि आपका जीवन 
खुशियों से भरा हो
सफलता आपके साथ रहे 
और बंधन हमारा अटूट 
भाई दूज की शुभकामनाएं।

5. भगवान धनवंतरी आरोग्य आशीष दें
दीप चतुर्दशी दृढ़ संकल्प शक्ति दे
मां लक्ष्मी सम्पति और वैभव दें
राम आपको कीर्ति से ओतप्रोत करें 
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

6. बचपन के वो प्यारे दिन
वो झूले वो आम के पेड़
खुशियों से भरा रहे आपका जीवन
ईश्वर आपको ये सौगात दे।
भाई दूज की बधाई।

7. छोटी-छोटी यादें सबका दुलार
प्यार की फुहारें, ममता की बौछार
मुबारक हो आपको, भैया दूज का त्योहार।।

8. याद है हमारा वो बचपन वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहिन का प्यार
इसी प्यार का प्रतिक है भाई दूज का त्यौहार भाई दूज की शुभकामनाएं।

भाई दूज की मान्यताएं

मान्यता ये भी है कि जो भाई इस दिन अपने बहन के घर भोजन करता है वो साल भर हर परेशानी से दूर रहता है। किसी तरह का भय उसे नहीं सताता और उसे शत्रुओं का भी डर नहीं रहता। भाई दूज के दिन को यमुना और उनके भाई यमराज से जोड़ा जाता है। कहा जाता है कि एक बार यमुना ने अपने भाई को अपने यहां खाने पर बुलाया था। 

Web Title: Bhai Dooj 2019: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp, messages, quotes in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे