Bhai Dooj 2019: भाई दूज आज, जानें टीका लगाने का शुभ मुहूर्त

By मेघना वर्मा | Published: October 29, 2019 07:17 AM2019-10-29T07:17:46+5:302019-10-29T07:17:46+5:30

हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथी को भाई दूज का पर्व उत्तर भारत में धूम-धाम से मनाया जाता है। इस त्योहार का इंतजार भाई-बहनों को हमेशा रहता है। इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है।

Bhai Dooj 2019: know the date, shubh muhurt, significance and puja vidhi in hindi, Bhai dooj par puja ka samay | Bhai Dooj 2019: भाई दूज आज, जानें टीका लगाने का शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj 2019: भाई दूज आज, जानें टीका लगाने का शुभ मुहूर्त

Highlightsदेश भर में आज भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है।इस दिन हर बहन अपने भाई के माथे पर टीका काढ़ती है और उनकी सलामती की दुआं करती है।

आज देश भर में भाई दूज का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है। भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। भाई बहन के इसी रिश्ते को मनाने के लिए हर साल भाई-दूज का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इसमें ना सिर्फ बहने अपने भाई को तिलत लगाती है बल्कि उनकी सफलता और सुरक्षा की प्रार्थना भी करती हैं।  

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथी को मनाए जाने वाले इस त्योहार का इंतजार भाई-बहनों को हमेशा से रहता है। इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस दिन बहन भाई के माथे पर टीका काढ़ती है। आइए आपको बताते हैं टीका काढ़ने का क्या है सही मुहूर्त-

भाई दूज पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त

भाई दूज तिथि – मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019
भाई दूज तिलक मुहूर्त - 13:11 से 15:23 बजे तक (29 अक्टूबर 2019)
द्वितीय तिथि प्रारंभ - 21:07 बजे से (अक्टूबर 2019 )
द्वितीय तिथि समाप्त - 21:20 बजे तक (अक्टूबर 2019 )

इन 7 तरीकों से काढ़ें टीका

1. सबसे पहले बहन आटे से चौक बनाइए फिर इस पर भाई को विराजमान कीजिए। 
2. भाई की हथेली पर चावल का घोल लगा कर पान, सुपारी, पुष्प इत्यादि रखकर उसके हाथ पर जल गिराइए। 
3. अब भाई की आरती उतारक उस पर अक्षक छिड़किए।
4. इसके बाद हाथों में कलावा बांध कर माथे पर टीका लगाइए।
5. इसके बाद भाई को मिठाई खिलाइए।
6. अब बहन भाई की आरती उतार कर भाई यदि बड़ा है तो पैर छूकर आशीर्वाद लें।
7. इसके बाद भाईयों को अपनी बहन के साथ मिलकर खाना खाना चाहिए।


भाई दूज के दिन ना करें ये गलतियां

1. भाई दूज के दिन भाई को बहन के हाथ का बना हुआ खाना ही खाना चाहिए। यदि बहन किसी दूसरे शहर में है और उस तक पहुंचना संभव न हो सके तो गाय के समीप बैठकर भोजन करें। 
2. भाई दूज के दिन भाई-बहनों को एक-दूसरे से झगड़ा नहीं करना चाहिए।  
3. भाई दूज के दिन भाई को बहन के हाथ के बनाए हुए खाने का किसी भी तरह से अपमान या निरादर नहीं करना चाहिए। 
4. वहीं बहनों को भाई के दिए तोहफे का निरादन नहीं करना चाहिए। 
5. भाई बहन को इस दिन एक-दूसरे से किसी भी तरह का झूठ नहीं बोलना चाहिए। 
6. भाई दूज के दिन किसी भी तरह के ताम्सिक भोजन जैसे मांस-मछली या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। 
7. भाई दूज के दिन बहनों को भाई का तिलक करने से पहले कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए। 
 

Web Title: Bhai Dooj 2019: know the date, shubh muhurt, significance and puja vidhi in hindi, Bhai dooj par puja ka samay

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे