Bhai Dooj 2019: इन 7 तरीकों से लगाएं भाई के माथे पर तिलक, जीवन में छाई रहेगी खुशहाली

By मेघना वर्मा | Published: October 28, 2019 11:00 AM2019-10-28T11:00:22+5:302019-10-28T11:00:22+5:30

Tika Lagane Ka Tarika: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथी को मनाए जाने वाले भाई दूज के त्योहार का इंतजार भाई-बहनों को हमेशा से रहता है। इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है।

Bhai Dooj 2019: do this simple step when you do tika ti your brother, tika lagane ka tarika | Bhai Dooj 2019: इन 7 तरीकों से लगाएं भाई के माथे पर तिलक, जीवन में छाई रहेगी खुशहाली

Bhai Dooj 2019: इन 7 तरीकों से लगाएं भाई के माथे पर तिलक, जीवन में छाई रहेगी खुशहाली

Highlightsइस साल भाई दूज का पर्व 29 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन हर बहन अपने भाई की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती है।

रिश्तों में भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र बताया जाता है। एक भाई अपनी बहन की रक्षा भी करता है और उसे प्यार भी। वहीं एक बहन अपने भाई की सलामती की दुआं भी मांगती है और अपनी रक्षा का वचन भी। भाई बहन के इसी पवित्र रिश्ते को मनाने का पर्व भाई दूज इस साल 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। 

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथी को मनाए जाने वाले इस त्योहार का इंतजार भाई-बहनों को हमेशा से रहता है। इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस दिन बहन भाई के माथे पर टीका काढ़ती है। पर क्या आप जानती हैं कि भाई के माथे पर टीका काढ़ने का भी एक सही तरीका होता है। अगर नहीं जानतीं तो आइए हम बताते हैं आपको।

इन 7 तरीकों से काढ़ें टीका

1. सबसे पहले बहन आटे से चौक बनाइए फिर इस पर भाई को विराजमान कीजिए। 
2. भाई की हथेली पर चावल का घोल लगा कर पान, सुपारी, पुष्प इत्यादि रखकर उसके हाथ पर जल गिराइए। 
3. अब भाई की आरती उतारक उस पर अक्षक छिड़किए।


4. इसके बाद हाथों में कलावा बांध कर माथे पर टीका लगाइए।
5. इसके बाद भाई को मिठाई खिलाइए।
6. अब बहन भाई की आरती उतार कर भाई यदि बड़ा है तो पैर छूकर आशीर्वाद लें।
7. इसके बाद भाईयों को अपनी बहन के साथ मिलकर भोजन करना चाहिए।

भाई दूज पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त

भाई दूज तिथि – मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019
भाई दूज तिलक मुहूर्त - 13:11 से 15:23 बजे तक (29 अक्टूबर 2019)
द्वितीय तिथि प्रारंभ - 21:07 बजे से (अक्टूबर 2019 )
द्वितीय तिथि समाप्त - 21:20 बजे तक (अक्टूबर 2019 )

  

Web Title: Bhai Dooj 2019: do this simple step when you do tika ti your brother, tika lagane ka tarika

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे