भाई दूज 2018: बचपन की यादों के साथ भाई - बहन एक दूसरे को भेज सकते हैं ये खट्टे-मीठे संदेश

By धीरज पाल | Published: November 9, 2018 12:50 PM2018-11-09T12:50:50+5:302018-11-09T13:20:43+5:30

Bhai Dooj 2018: भाई दूज के दिन को यमुना और उनके भाई यमराज से जोड़ा जाता है। कहा जाता है कि एक बार यमुना ने अपने भाई को अपने यहां खाने पर बुलाया था।

Bhai Dooj 2018 Best wishes, quotes, SMS, Whatsapp Status, Facebook, Messenger for sisters and brothers | भाई दूज 2018: बचपन की यादों के साथ भाई - बहन एक दूसरे को भेज सकते हैं ये खट्टे-मीठे संदेश

भाई दूज 2018: बचपन की यादों के साथ भाई - बहन एक दूसरे को भेज सकते हैं ये खट्टे-मीठे संदेश

दीपावली के ठीक दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। भाई और बहन के इस सबसे पावन त्योहार को इस बार 9 नवंबर को मनाया जाएगा। इस त्योहार में बहनें अपने भाई को टीका काढ़ती हैं और उनकी सफलता के लिए प्रार्थना करती हैं। भाई दूज पर भाई-बहन बचनप की खट्टी-मिट्ठी यादों, एक दूसरों के प्रति प्यार- दुलार और बचपन की  शरारत भरी यादों के साथ  एक दूसरें को बधाई संदेश भेजकर विश कर सकते हैं। 

ये बहना चाहे भाई का दुलार 
उसे नहीं चाहिए कोई कीमती उपहार
रिश्ता अटूट रहे चिरकाल तक
मिले मेरे भैय्या को खुशियां अपरंपार
भाई दूज की मंगलकामना।।

दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो कामयाबी
आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे भाई दूज की शुभकामनाएं।।\

भाई दूज का है ये त्यौहार लाए बहन खुब सारा प्यार
सदा सलामत रहे भाई मेरा सुख दुःख में दे साथ मेरा
तुम बहन को भूलो कभी ना पर्व उत्सव में बुलाना हमेशा
मेरा आशीष सदा संग तेरे है दुआ का हाथ सदा सर तेरे।।


आशा और आशीष यही 
कि आपका जीवन 
खुशियों से भरा हो
सफलता आपके साथ रहे 
और बंधन हमारा अटूट 
भाई दूज की शुभकामनाएं।।


भगवान धनवंतरी आरोग्य आशीष दें
दीप चतुर्दशी दृढ़ संकल्प शक्ति दे
मां लक्ष्मी सम्पति और वैभव दें
राम आपको कीर्ति से ओतप्रोत करें 
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।।

बचपन के वो प्यारे दिन
वो झूले वो आम के पेड़
खुशियों से भरा रहे आपका जीवन
ईश्वर आपको ये सौगात दे।
भाई दूज की बधाई।।

छोटी-छोटी यादें सबका दुलार
प्यार की फुहारें, ममता की बौछार
मुबारक हो आपको, भैया दूज का त्योहार।।

याद है हमारा वो बचपन वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहिन का प्यार
इसी प्यार का प्रतिक है भाई दूज का त्यौहार भाई दूज की शुभकामनाएं।।

भाई दूज की मान्यताएं

मान्यता ये भी है कि जो भाई इस दिन अपने बहन के घर भोजन करता है वो साल भर हर परेशानी से दूर रहता है। किसी तरह का भय उसे नहीं सताता और उसे शत्रुओं का भी डर नहीं रहता। भाई दूज के दिन को यमुना और उनके भाई यमराज से जोड़ा जाता है। कहा जाता है कि एक बार यमुना ने अपने भाई को अपने यहां खाने पर बुलाया था। 

English summary :
Bhai Dooj also Known as Bhai Tika is celebrated just two days after Diwali. This holy festival of brother and sister will be celebrated on 9th November this year. In this festival, sisters applies tilak on their brother's forehead and pray for their success. On Bhai Dooj, brothers and sisters can wish each other on Bhai Dooj through Whatsapp, Facebook, Messenger, SMS with quotes and messages in hindi with their sweet and loving memories of childhood.


Web Title: Bhai Dooj 2018 Best wishes, quotes, SMS, Whatsapp Status, Facebook, Messenger for sisters and brothers

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे