Bakrid 2020: कब है बकरीद? जानें किस देश में कब मनाई जाएगी बकरीद

By गुणातीत ओझा | Published: July 31, 2020 01:35 PM2020-07-31T13:35:56+5:302020-07-31T13:35:56+5:30

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि बकरीद 1 अगस्त (शनिवार) को भारत में चांद के दीदार के बाद मनाई जाएगी।

bakrid 2020 date worldwide eid al adha 2020 date country wise when eid in pakistan saudi arabia and more | Bakrid 2020: कब है बकरीद? जानें किस देश में कब मनाई जाएगी बकरीद

जानें किस देश में कब मनाई जाएगी बकरीद।

Eid Al Adha 2020 Date: ईद-अल-अधा इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के धू अल-हिजाह (बारहवें और अंतिम महीने) के 10 वें दिन से शुरू होता है और चार दिन बाद समाप्त हो जाता है। इस साल, 31 जुलाई (शुक्रवार) को दुनिया भर में बकरीद का जश्न शुरू होगा, जैसा कि सऊदी अरब द्वारा ऐलान किया गया है। हालांकि, दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि बकरीद 1 अगस्त (शनिवार) को भारत में चांद के दीदार के बाद मनाई जाएगी।

'ईद-उल-अजहा' (बकरीद) आगामी एक अगस्त को मनाई जाएगी। इमारत-ए-शरीया मराठवाड़ा की रवियत-ए-हिलाल कमेटी की ओर से हिजरी माह जिल हिज्ज का चांद मंगलवार को देखने के लिए आह्वान किया गया था। इस बीच, शहर और परिसर में कहीं पर भी चांद दिखाई देने की जानकारी नहीं मिली। इसके अलावा देश के अन्य इलाकों से भी चांद देखने को लेकर पुष्टि नहीं हो सकी। इस बात को देखते हुए स्थानीय रोहिला गली स्थित इमारत-ए-शरीया के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में स्पष्ट किया गया कि आसमान साफ होने के बावजूद शहर और परिसर में चांद नहीं दिखाई दिया। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, पटना, भोपाल, गुलबर्गा और लखनऊ स्थित हिलाल कमेटियों से चर्चा की गई। वहां पर भी चांद दिखाई देने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। इसे देखते हुए अब 'ईद-उल-अजहा' (बकरीद) आगामी एक अगस्त को मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर उल्मा-ए-किराम और हिलाल कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

जानें किस देश में कब मनाई जाएगी बकरीद

अफगानिस्तान में बकरीद - 31 जुलाई, 1 अगस्त, आज़रबाइजान में 31 जुलाई, बहरीन में 31 जुलाई, बांग्लादेश में 31 जुलाई और 1 अगस्त, इजिप्ट में 31 जुलाई से 3 अगस्त , इंडोनेशिया में 31 जुलाई, ईरान में 31 जुलाई, ईराक में 31 जुलाई से 3 अगस्त, जॉर्डन में 3 1जुलाई से 3 अगस्त, कुवैत में 31 जुलाई से 3 अगस्त , लेबनान में 31 जुलाई से 1 अगस्त, लीबिया में 31 जुलाई से 2 अगस्त , मालदीव्स में 31 जुलाई, ओमान में 30 जुलाई से 6 अगस्त , पाकिस्तान में 31 जुलाई से 2 अगस्त, पलेस्टाइन में 31 जुलाई से 2 अगस्त , क़तर में 30 जुलाई से 4 अगस्त, सऊदी अरब में 31 जुलाई से 8 अगस्त, सीरिया में 31 जुलाई से 2 अगस्त, तुर्की में 31 जुलाई से 3 अगस्त, यूनाइटेड अरब अमीरात में 31 जुलाई से 2 अगस्त, उज्बेकिस्तान में 31 जुलाई , यमन में 31 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक बकरीद मनाई जाएगी।

Web Title: bakrid 2020 date worldwide eid al adha 2020 date country wise when eid in pakistan saudi arabia and more

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे