आज है अजा एकादशी, जानें व्रत विधि और महत्व, तुलसी माला के इस एक उपाय से संवर जाएगा भविष्य

By गुलनीत कौर | Published: September 6, 2018 12:16 PM2018-09-06T12:16:06+5:302018-09-06T12:16:06+5:30

Aja Ekadashi 2018: एकादशी पर पीले वस्त्र, पीले रंग की खाने की चीजें, पीली वस्तुओं का गरीबों और ब्राह्मण में दान करें

Aja Ekadashi 2018: Date, time, puja muhurat, vrat vidhi, remedies to do on ekadashi | आज है अजा एकादशी, जानें व्रत विधि और महत्व, तुलसी माला के इस एक उपाय से संवर जाएगा भविष्य

आज है अजा एकादशी, जानें व्रत विधि और महत्व, तुलसी माला के इस एक उपाय से संवर जाएगा भविष्य

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज यानी 6 सितंबर को 'अजा एकादशी' है। वर्ष की 24 एकादशियों की तरह ही इस एकादशी का भी अपना महत्व है और इसके पीछे एक कहानी है। अजा एकादशी पर लोग व्रत करते हैं, भगवान विष्णु या विष्णु के स्वरूप की पूजा करते हैं और व्रत संबंधी दान-पुण्य करते हैं। पंचांग के अनुसार 5 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर ही एकादशी तिथि प्रारंभ हो गई थी, परंतु सूर्योदय 6 सितंबर को होने की वजह से व्रत आज के दिन का ही रखा गया है।

अजा एकादशी महत्व

ज्योतिषियों के अनुसार चूकी हर एकादशी भगवान विष्णु के व्रत और पूजन से जुड़ी होती है और गुरूवार को विष्णु का ही दिन माना जाता है, इसलिए अजा एकादशी का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। मान्यता यह भी है कि इस एकादशी का व्रत करने से अशुभ प्रभावों को दूर किया जा सकता है। 

अजा एकादशी व्रत कथा

अजा एकादशी का व्रत करने से धन का सुख प्राप्त होता है। एक पौराणिक कथा के अनुसार सत्यवादी राजा हरीश्चन्द्र ने जब अपना धन-सुख सब खो दिया था, तब अजा एकादशी का पूर्ण विधि-विधान से व्रत करने के बाद उन्हें अपना राज-पाट वापस मिला था।

अजा एकादशी व्रत विधि

अजा एकादशी का व्रत करने के लिए सुबह जल्दी उठाकर, शरीर पर तिल और मिट्टी का लेप लगाया जाता है। इसके बाद स्नान करके साफ वस्त्र पहने जाते हैं। दिनभर केवल फलाहार का सेवन किया जाता है और शाम को लक्ष्मी-नारायाण की पूजा की जाती है। पूजा में दीप-धूप, फूल, वस्त्र, फल, प्रसाद आदि अर्पित किया जाता है। अगले दिन सूर्योदय के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करके व्रत का पारण किया जाता है।

ये भी पढ़ें: 6 सितंबर को धनु राशि में मार्गी हो रहे हैं शनि देव, 4 राशियों को होगा बड़ा आर्थिक लाभ

एकादशी पर करें ये उपाय, मिलेगा पुण्य

1. एकादशी पर पीले वस्त्र, पीले रंग की खाने की चीजें, पीली वस्तुओं का गरीबों और ब्राह्मण में दान करें
2. व्रत कर रहे हैं या नहीं, लेकिन भगवान विष्णु को एकादशी के दिन खीर का भोग अवश्य लगाएं
3. भगवान विष्णु के किसी भी मंत्र का जाप करें और उन्हें तुलसी की माला अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वे प्रसन्न होते हैं
4. भगवान विष्णु को कमल का फूल प्रिय है, इसदिन मंदिर जा कर भगवान कृष्ण या भगवान राम की मूर्ति पर कमल का फूल चढ़ाएं
5. मन की किसी इच्छा को पूरा करना चाहते हैं तो किसी भी कादशी पर भगवान विष्णु को इत्र चढ़ाएं। ऐसा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं

English summary :
Aja Ekadashi 2018: Date, Time, Puja Muhurat, Vrat vidhi in Hindi: According to the Hindu calendar today ie 6th September is 'Aja Ekadashi'. This Ekadashi has its own importance just like 24 Ekadashi of the year


Web Title: Aja Ekadashi 2018: Date, time, puja muhurat, vrat vidhi, remedies to do on ekadashi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे