'कब होगी शादी?' सुनकर पक गए हैं कान, तो सामने वाले को दीजिए ये जवाब, बंद हो जाएगी बोलती

By मेघना वर्मा | Published: June 15, 2020 06:13 AM2020-06-15T06:13:27+5:302020-06-15T06:13:27+5:30

आप किसी पार्टी में गए हों या आपके घर कोई आया हो आपसे ये सवाल जरूर होता कि आप शादी कब कर रहे हैं। कभी-कभी तो सिचुएशन ऐसी हो जाती है कि आप इस बात का कोई जवाब नहीं दे सकते।

What To Say When People Ask When You are Get Married | 'कब होगी शादी?' सुनकर पक गए हैं कान, तो सामने वाले को दीजिए ये जवाब, बंद हो जाएगी बोलती

'कब होगी शादी?' सुनकर पक गए हैं कान, तो सामने वाले को दीजिए ये जवाब, बंद हो जाएगी बोलती

Highlights शादी करने में पैसे भी लगते हैं और बहुत सारे रिसोर्स भी।रिश्तेदारों के अलावा कई दोस्त या जानने वाले ऐसे होते हैं जो दिन रात एक ही सवाल रटते रहते हैं।

'अरे इतनी बड़ी हो गई हो शादी कब कर रही हो?', 'वाह नौकरी लग गई अब शादी कब कर रही हो?' शादी कब कर रही हो सवाल ऐसा है जो कभी भी और किसी भी सिचुएशन पर पूछा जा सकता है। हैरत की बात तो ये है कि शादी आपकी, आपके घरवालों को करवानी है आपको करनी है मगर फिर भी शादी की चिंता आपके रिश्तेदारों को सबसे ज्यादा होती है। 

आप किसी पार्टी में गए हों या आपके घर कोई आया हो आपसे ये सवाल जरूर होता कि आप शादी कब कर रहे हैं। कभी-कभी तो सिचुएशन ऐसी हो जाती है कि आप इस बात का कोई जवाब नहीं दे सकते। मगर कुछ ऐसी लाइनें हैं जिन्हें बोलकर आप इस बात का जवाब दे सकते हैं। 

आइए आपको यहां हम कुछ ऐसी ही लाइन्स बताने जा रहे हैं जिन्हें बोलकर आप शादी-शादी रटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे सकते हो-

1. 'जब सब पूछना बंद कर देंगे'

अगली बार आपके कोई पूछे कि शादी कब कर रहे हों तो सीधे ये लाइन बोलिए। उनसे कहिए कि आप तभी शादी करेंगी जब सब ये शादी का सवाल करना बंद कर देंगे। फिर देखिए अगली बार से ये सवाल करने से पहले लोग दो बार सोचेंगे जरूर।

2. 'जब तुम बच्चे पैदा कर लोगे'

रिश्तेदारों के अलावा कई दोस्त या जानने वाले ऐसे होते हैं जो दिन रात एक ही सवाल रटते रहते हैं। शादी कब कर रहे हो, ऐसों को सीधे बोलिए कि तब करेंगे शादी जब तुम्हारे बच्चे हो जाएंगे। आपका हंसी में दिया गया ये जवाब उन्हें चुभेगा भी और आगे से आपसे शादी की बात करने से पहले वो सोचेंगे भी।

3. 'मैंने कर ली शादी, आपको बुलाया नहीं'

आपका ये जवाब भी उनका मुंह बंद कर देगा। जब आप किसी से एक ही लाइन सुन-सुन के पक गए हों तो अगली बार से ये जवाब जरूर दीजिए। आपके इस जवाब के बाद वो आपसे शादी की बात करने में कई बार सोचेंगे।

4. 'जब आप हमारी शादी का खर्च करने के लिए तैयार हो जाएं, उसी दिन शादी कर लेंगे'

शादी किसी गेम की तरह नहीं है। शादी में पैसे भी लगते हैं और बहुत सारे रिसोर्स भी। इसलिए अगली बार कोई आपकी शादी की बात करें तो उससे सीधे बोलिए कि जब वो आपकी शादी का पूरा खर्च उठाने के लिए तैयार हों तो आप शादी के लिए भी तैयार हैं।

5. 'बस आज रात ही करने जा रही हूं, टीवी पर लाइव टेलीकास्ट होगा'

ये भी आपकी खींज को उनके सामने रख देगा। अगली बार जब भी आपसे कोई शादी की बात करें तो उससे इस लाइन से जवाब दीजिए वो बाद में कुछ कह भी नहीं पाएगा।

Web Title: What To Say When People Ask When You are Get Married

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे