Self Care: अपनी इन 5 फोटोज को सोशल मीडिया पर गलती से भी ना करें पोस्ट, हो सकती है गड़बड़

By मेघना वर्मा | Published: June 16, 2020 06:21 AM2020-06-16T06:21:26+5:302020-06-16T06:21:26+5:30

आपको ध्यान रखना होगा कि आप कोई ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर ना शेयर करें जिसमें आपके घर का एड्रेस या आपकी कोई और पर्सनल डीटेल भी दिखाई दे रही हो।

Types Of Photos do not share on Social Media | Self Care: अपनी इन 5 फोटोज को सोशल मीडिया पर गलती से भी ना करें पोस्ट, हो सकती है गड़बड़

Self Care: अपनी इन 5 फोटोज को सोशल मीडिया पर गलती से भी ना करें पोस्ट, हो सकती है गड़बड़

Highlightsअक्सर हम ऐसी फोटोज भी सोशल मीडिया पर जरूर पोस्ट करते हैं जो सामने वाला नहीं चाहता।आज कल लोग इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं।

सोशल मीडिया आज कल सभी पर हावी है। खासकर इंस्टाग्राम पर लोग अपने फोटो और वीडियोज खूब शेयर करते हैं। मगर आपको ध्यान में रखना चाहिए कि किस तरह की फोटोज आपको सोशल मीडिया पर अपलोड करनी चाहिए और किस तरह की फोटोज को सोशल मीडिया से दूर रखना चाहिए। 

आपकी कुछ फोटोज ऐसी होती हैं जिन्हें अपने सोशल अकाउंट से दूर ही रखें तो बेहतर होगा। वरना उन फोटोज का मिस यूज भी हो सकता है। आज हम आपको यहां ऐसी ही कुछ फोटोज बताने जा रहे हैं जिन्हें आप चाहें तो अपने पास भले रख सकते हैं मगर पब्लिक प्लेस पर ऐसी फोटोज को शेयर करना सही नहीं।

1. न्यूड्स

सबसे पहले और सबसे जरूरी है कि आप अपने फोन से ऐसी कोई भी फोटोज ना शेयर करें या सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें जो न्यूड हों। ये ना सिर्फ गलत है मगर ये बहुत गलत तरीके से इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ये सिर्फ आपके लिए ही नहीं किसी के अंगेस्ट भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए ऐसी फोटोज को सोशल मीडिया से दूर ही रखें। 

2. जिसमें हो पर्सनल डिटेल्स

आपको ध्यान रखना होगा कि आप कोई ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर ना शेयर करें जिसमें आपके घर का एड्रेस या आपकी कोई और पर्सनल डीटेल भी दिखाई दे रही हो। आज के समय में क्राइम इतना बढ़ गया है कि जरा सी चूक से आपका सबकुछ दांव पर लग जाएगा। इसलिए ध्यान जरूर रखें।

3. एल्कोहॉलिक

ये सही है कि आप कूल दिखने के लिए हाई ड्रिंक और स्मोकिंग में अपनी फोटोज लेते हैं मगर इन फोटोज को अपने फोन में ही रखें तो बेहतर है। सोशल मीडिया पर ये फोटोज आपका नेगेटिव एंगल दिखाएंगी। अगर आपके ऑफिस कल्चर से ये फोटो मैच नहीं खाती तो आपकी नौकरी भी जा सकती है तो एलर्ट रहें।

4. ढेर सारी सेल्फी

कुछ साल पहले हुई एक रिसर्च में ये बताया गया था कि अगर आप अपने सोशल मीडिया पर ढेरों सेल्फी पोस्ट करते हैं तो सामने वाले को आप बहुत अकेले या डिप्रेस्ड फील होते हैं। आप बहुत सुंदर और कूल हैं मगर आपकी ढेरों सेल्फी सोशल प्लेटफॉर्म पर आपकी गलत इमेज ही बनाती है। 

5. अक्सर हम ऐसी फोटोज भी सोशल मीडिया पर जरूर पोस्ट करते हैं जो सामने वाला नहीं चाहता कि हम उसकी फोटो पोस्ट करें। मगर फिर भी कभी मजाक में या कभी रिवेंज में हम उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। 
 

Web Title: Types Of Photos do not share on Social Media

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे