चीटिंग करते रंगे हाथों पकड़ा जाए पार्टनर, तो करें ये 5 काम

By मेघना वर्मा | Published: July 2, 2020 11:38 AM2020-07-02T11:38:11+5:302020-07-02T11:38:11+5:30

अपने पार्टनर को चीटिंग करते रंगे हाथों पकड़ लें तो कुछ एक्शन्स ऐसे हैं जिन्हें आपको फौरन लेना चाहिए।

Things to Do When You Find Out Your Partner Is Cheating | चीटिंग करते रंगे हाथों पकड़ा जाए पार्टनर, तो करें ये 5 काम

चीटिंग करते रंगे हाथों पकड़ा जाए पार्टनर, तो करें ये 5 काम

Highlightsबहुत से लोगों को लगता है कि वो रोकर खुद को कमजोर साबित करते हैं। आपको इस सिचुएशन से बाहर आना होगा।

प्यार का रिश्ता विश्वास का रिश्ता होता है। आपके रिश्ते में प्यार और ईमानदारी दोनों होना चाहिए। प्यार के इस रिश्ते में अगर ईमानदारी ना हो तो ये रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ जाता है। कई रिश्ते इसलिए टूट जाते हैं क्योंकि सामने वाला अपने पार्टनर का विश्वास भी तोड़ते हैं और उनसे चीटिंग भी करते हैं। 

आप भी अगर कभी अपने पार्टनर को चीटिंग करते रंगे हाथों पकड़ लें तो कुछ एक्शन्स ऐसे हैं जिन्हें आपको फौरन लेना चाहिए। रोने या झगड़ा करने से आप सिर्फ पैनिक क्रिएट करेंगे। आज हम आपको यहां ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फौरन ले सकते हैं।

1. खुद को शांत रखिए और बाकी के सबूत जुटाइए

हो सकता है पहली बार अगर आपने अपने पार्टनर को रंगे हाथों पकड़ा हो तो वो कोई ना कोई बहाना बनाकर या झूठ बोलकर आपको मना लें। मगर ऐसी स्थिती में आपके कान खड़े होने चाहिए। खुद को शांत रखकर उनपर पैनी नजर रखिए कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वो आपको फिर से धोखा देना शुरू कर रहे हों। आपके पीठ के पीछे क्या चीजें हो रही हैं इसे जानने की भी कोशिश करें। सारी इंफॉर्मेशन जुटा कर ही उनसे बात कीजिए।

2. सिचुएशन से खुद को बाहर निकालिए

जब आपको सबसे पहले कुछ पता चलता है तो आप बहुत घबरा जाते हैं। बार-बार दिमाग में वही ख्याल घुमड़ता रहता है। मगर आपको इस सिचुएशन से बाहर आना होगा। ताकि आप इस स्थिति को अच्छी तरह मैनेज कर पाएं।

3. अच्छे लोगों का साथ

ऐसी स्थिति में आपकी कंपनी या आपका साथ अच्छा होना चाहिए। आप जिन पर विश्वास करते हैं जैसे आपके दोस्त या परिवार वाले या जो आपको पॉजिटिव एनर्जी देते हैं उनसे मदद लीजिए। उनके साथ समय बिताइए ताकि आप दिमाग को शांत रख सकें। 

4. कभी-कभी रोना भी है सही

बहुत से लोगों को लगता है कि वो रोकर खुद को कमजोर साबित करते हैं। मगर ऐसा नहीं है कुछ स्थिती ऐसी हो जाती है जिसमें आप रोकर अपने गम को हल्का करते हैं। ये रोना आपके कमजोर होने की निशानी नहीं हैं बस आपके दिल को हल्का करने का जरिया है। इसलिए आप चाहें तो रोकर दिल हल्का कर सकते हैं। 

5. खुद के लिए समय निकालें

सामने वाले के लिए समर्पित होकर आपको धोखा मिला है इसलिए ये समय है कि आप खुद के लिए टाइम जरूर निकालें। एक्सरसाइज करें, जिम जाएं, किताबें पढ़ें जो भी चीजें आपको पसंद हों आप वहीं करें। इससे आपका मन शांत होगा और आप वापिस जीवन की पटरी पर आ सकेंगे।

Web Title: Things to Do When You Find Out Your Partner Is Cheating

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे