Research: अधिकतर पुरुषों की सक्सेस के पीछे होता है उनकी सपोर्टिव पत्नी का हाथ, अमेरिका के वैज्ञानिकों की रिसर्च

By ज्ञानेश चौहान | Published: March 4, 2020 06:49 PM2020-03-04T18:49:14+5:302020-03-04T18:49:14+5:30

अमेरिका के मनोवैज्ञानिकों ने 163 शादीशुदा कपल्स पर स्टडी की। इस स्टडी में वे लोग शामिल थे जिन्होंने अपने करियर में काफी तरक्की की है और आज वे काफी बड़े पदों पर हैं।

These psychologists say that the secret to your success is who you marry | Research: अधिकतर पुरुषों की सक्सेस के पीछे होता है उनकी सपोर्टिव पत्नी का हाथ, अमेरिका के वैज्ञानिकों की रिसर्च

Research: अधिकतर पुरुषों की सक्सेस के पीछे होता है उनकी सपोर्टिव पत्नी का हाथ, अमेरिका के वैज्ञानिकों की रिसर्च

ऐसी कहावत है कि एक अच्छी लाइफ पार्टनर अपने पति की लाइफ बदल सकती है। इस कहावत को सही साबित किया है 'कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी, अमेरिका की रिसर्च' ने। इस रिसर्च में यह साबित हुआ है कि जो महिलाएं शादी के बाद पुरुषों का हमेशा साथ देती हैं या उन्हें मोटिवेट करती हैं, ऐसी महिलाओं के पति खुद को सफल होने का मौका देने की ज्यादा संभावना रखते हैं।

ऐसे हुई रिसर्च
मनोवैज्ञानिकों ने 163 शादीशुदा कपल्स पर स्टडी की। इस स्टडी में वे लोग शामिल थे, जिन्होंने अपने करियर में काफी तरक्की की है और आज वे काफी बड़े पदों पर हैं। स्टडी में उन्होंने पाया कि जो पत्नियां सपोर्टिव नेचर की हैं, उनके पति चुनौतियों से टकराने में पीछे नहीं हटते। यानी उनके अंदर एक ऐसा जुनून और कॉन्फिडेंस होता है जो उन्हें कुछ बड़ा करने का हौसला देता है। ऐसे व्यक्ति समय के साथ खुद का विकास, खुशी और बेहतर मनोवैज्ञानिक स्थिति का अनुभव करते हैं।

कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी के डिटरिच कॉलेज ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज में इस रिसर्च को करने वाले प्रोफेसर ब्रुक फिनी ने बताया कि, "रिसर्च के दौरान हमें यह बात समझ आई कि सपोर्टिव महिलाओं के पति हमेशा किसी न किसी अवसर का पीछा करते रहते हैं। ऐसा करना उनके भविष्य के लिए काफी अच्छा साबित होता है।"

ओबामा ने अपनी पत्नी को दिया था जीत का क्रेडिट
इस रिसर्च में कई सफल लोगों ने अपने करियर के स्ट्रगल के दौरान अपने लाइफ पार्टनर के महत्व पर चर्चा की। आपको बता दें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी राजनीतिक सफलता का क्रेडिट अपनी पत्नी 'मिशेल' को देते हैं।

साल 2011 में ओपरा विनफ्रे में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि, "आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मिशेल (बराक ओबामा की पत्नी) के बिना संभव नहीं था।" जब बराक ओबामा लगातार दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने उनकी इस बड़ी सफलता के पीछे उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का हाथ बताया था।

Web Title: These psychologists say that the secret to your success is who you marry

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे