पार्टनर से मिले ये 5 संकेत, तो समझिए Toxic Relationship में बुरी तरह फंस चुके हैं आप, तुरंस संभल जाइए!

By मेघना वर्मा | Published: February 23, 2020 10:23 AM2020-02-23T10:23:29+5:302020-02-23T10:23:29+5:30

आप किसी को फैशन सेंस जरूर दे सकते हैं लेकिन किसी को क्या पहनना है और कैसे पहनने है ये आप किसी को नहीं बता सकते।

signs you are in a toxic relationship, signs of toxic relationship in hindi | पार्टनर से मिले ये 5 संकेत, तो समझिए Toxic Relationship में बुरी तरह फंस चुके हैं आप, तुरंस संभल जाइए!

पार्टनर से मिले ये 5 संकेत, तो समझिए Toxic Relationship में बुरी तरह फंस चुके हैं आप, तुरंस संभल जाइए!

Highlightsजलन, एक तरह की बीमारी होती है।टॉक्सिक रिलेशनशिप का एक और साइन होता है कि आपका पार्टनर आपके वॉलेट पर कंट्रोल करता हो।

किसी भी रिश्ते में ईमानदारी बहुत जरूरी है। दो लोगों के बीच में जब ईमानदारी और इमोशन होता है तो प्यार का ये रिश्ता और खूबसूरत हो जाता है। वहीं कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिनमें समय के साथ चीजे बड़ी तेजी से बदलती हैं। सामने वाला आप पर इस कदर हावी हो जाता है कि आप चीजों को समझ ही नहीं पाते। जब आपको पता चलता है कि आप एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

यही रिश्ता कई बार ऐसे संकेत भी देता है जिन्हें अगर समझ जाएं तो अपने भविष्य को सुधार भी सकते हैं। खुद को टॉक्सिट रिलेशनशिप से बाहर निकालना बहुत जरूरी  है और ये काम आप खुद ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये समझना होगा कि आप एक टॉक्सिक रिश्ते में हैं। जहां ना आजादी है ना ही स्टेबिलटी। 

आप भी जानिए कौन से हैं वो संकेत जो बताते हैं कि आप एक टॉक्सिक रिश्ते में बंध चुके हैं और अब आपको इसके बारे में दोबारा सोचना चाहिए-

1. जब आपके दोस्तों के साथ ना बिताने दे आपको वक्त

समय की कमी के चलते वैसे ही आप अपने दोस्तों से बहुत कम मिलते हैं। जब भी आप अपने दोस्तों से मिलते हैं या तो आपका पार्टनर आपके साथ होता है या अपने बगैर वो आपको आप ही के दोस्त से मिलने नहीं देता। अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो इस वॉर्निंग को समझिए। हर रिश्ते को ग्रो करने के लिए स्पेस जरूरी है। साथ में बहुत ज्यादा समय बिताना भी रिश्ता सही नहीं। 

2. आपके वॉलेट को करे कंट्रोल

टॉक्सिक रिलेशनशिप का एक और साइन होता है कि आपका पार्टनर आपके वॉलेट पर कंट्रोल करता हो। इकनॉमिक वॉइसेंस भी एक प्रकार का डॉमिनेशन है। हां ये एक रिश्ते में जरूरी है कि आप दोनों ही एक-दूसरे के एक्सपेंसिव और गुड्स को शेयर करें लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपके वॉलेट को आपका पार्टनर कंट्रोल करे।

3. आपको बताएं क्या और कैसे पहनना है

आप किसी को फैशन सेंस जरूर दे सकते हैं लेकिन किसी को क्या पहनना है और कैसे पहनने है ये आप किसी को नहीं बता सकते। मगर आपका पार्टनर अगर आपको हर समय ये सलाह देता है कि आप क्या पहने क्या नहीं पहनें तो आप समझ जाइए आप फंसे हुए हैं। एक रिश्ते में स्टैबिलिटी तभी होती है जब आप सामने वाले को ऐसे ही एक्सेप्ट करें जैसा वो हो।

4. जब आपके बेस्ट फ्रेंड से जलते हो

जलन, एक तरह की बीमारी होती है। जब आपक किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप में होते हैं तो आपका पार्टनर आपके बेस्ट फ्रेंड से भी जलता है। मगर ये जोक्स जब सीरीयस हो जाते हैं तो समझिए आप किसी गलत आदमी के साथ हैं। यही समय है कि आप इस रिश्ते के बारे में दोबारा शुरू कर दें।

5. जब उनके सामने आप कुछ भी कहने से घबराएं

जिस रिश्ते में बोलने की आजादी ना हो वो रिश्ता किसी काम का नहीं होता। इसलिए अगर आप भी इस कैटिगरी में आते हैं कि अपने पार्टनर के सामने कुछ भी बोलने से पहले आपको दो बार सोचना पड़ता हो तो समझिए आप बुरे फंस चुके हैं।

 


 

Web Title: signs you are in a toxic relationship, signs of toxic relationship in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे