खुद में दिखने लगे ये 5 संकेत तो समझ लीजिए 'क्रेजी गर्लफ्रेंड' की तरह बिहेव करने लगी हैं आप

By मेघना वर्मा | Published: June 28, 2020 12:47 PM2020-06-28T12:47:55+5:302020-06-28T12:47:55+5:30

बहुत बार ऐसा भी होता है कि आपको पता ही नहीं चलता कि आप इस रिश्ते में थोड़ा अजीब बर्ताव करने लगी हैं। आपके इसी बर्ताव के कारण धीरे-धीरे आपके और उनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो जाती है।

signs of a crazy girlfriend, Terrifying Signs That YOU Are The Crazy Girlfriend | खुद में दिखने लगे ये 5 संकेत तो समझ लीजिए 'क्रेजी गर्लफ्रेंड' की तरह बिहेव करने लगी हैं आप

खुद में दिखने लगे ये 5 संकेत तो समझ लीजिए 'क्रेजी गर्लफ्रेंड' की तरह बिहेव करने लगी हैं आप

Highlightsसोशल मीडिया के जमाने में ये जानना आजकल बेहद आसान हो गया है कि कौन कितने बजे तक सोशल मीडिया पर एक्टिव था। पर्सनल काम हो या ऑफिस की पार्टी या दोस्तों के साथ का टाइम, आप हर जगह उनके साथ जाना चाहती हैं।

आपका रिश्ता आपकी ईमादारी और प्यार के साथ आपके बिहेवियर पर भी डिपेंड करता है। आप अपने पति या बॉयफ्रेंड से बहुत लॉयल हैं उनसे बहुत प्यार करती हैं मगर आप अपने बिहेवियर से हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं जो आपको नहीं करना चाहिए तो भी ये आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं। बार-बार झगड़े करना, इमोशनली ब्लैकमेल करना, शक करने के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जिनसे आपके रिश्ते को नुकसान पहुंच सकता है। 

बहुत बार ऐसा भी होता है कि आपको पता ही नहीं चलता कि आप इस रिश्ते में थोड़ा अजीब बर्ताव करने लगी हैं। आपके इसी बर्ताव के कारण धीरे-धीरे आपके और उनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो जाती है। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही बिहेवियर बताने जा रहे हैं जिनसे पता चलता है कि आप कभी-कभी क्रेजी गर्लफ्रेंड सा बिहेव करने लगती हैं। 

1. दिन की शुरूआत में नहीं होती उनसे बात तो रूठ जाती हैं आप

सुबह उठते ही आप सबसे पहले अपने फोन पर अपने पार्टनर को फोन लगाती हैं। अगर उनका फोन बिजी जाता है या किसी भी वजह से आपकी उनसे बात नहीं हो पाती तो आप इस बात पर झगड़े कर लेती हैं। बिन वजह के ये झगड़ा लम्बा होता जाता है।

2. पुराने मैसेज पढ़ कर झगड़े का कारण खोजती हैं

अपने और उनके पुराने चैट्स आप दिन रात पढ़ती रहती हैं। सिर्फ यही नहीं पुरानी बातों या टैक्स्ट पर आप वापिस अपने पार्टनर से बात भी करती हैं और रुठने-मनाने का सिलसिला फिर चल जाता है। 

3. हमेशा चेक करती हैं लास्ट सीन

सोशल मीडिया के जमाने में ये जानना आजकल बेहद आसान हो गया है कि कौन कितने बजे तक सोशल मीडिया पर एक्टिव था। आप भी इसी के चलते अपने पार्टनर का लास्ट सीन बार-बार चेक करती हैं और उनके एक्टिव होते ही उन्हें मैसेज करती हैं।

4. हर जगह उनके साथ जाना चाहती हैं

पर्सनल काम हो या ऑफिस की पार्टी या दोस्तों के साथ का टाइम, आप हर जगह उनके साथ जाना चाहती हैं। मगर आपको ये समझना होगा कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग है। इसलिए उन्हें उस हिसाब से चीजें मैनेज करने दें। 

5. उनकी फीमेल फ्रेंड्स को लेकर अक्सर होता है विवाद

प्यार में ईमानदारी और विश्वास होना जरूरी है और अगर आप उन पर विश्वास है तो आप उनकी फीमेल फ्रेंड्स को लेकर अक्सर झगड़े या सवाल क्यों करती हैं। आपका यही व्यवहार आप दोनों के मनमुटाव का कारण भी बनता है। 

Web Title: signs of a crazy girlfriend, Terrifying Signs That YOU Are The Crazy Girlfriend

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे