Mother's Day: सारा अली खान ने स्पेशल अंदाज में किया मदर्स डे विश, आप भी कर सकते हैं मां के लिए ये 5 सरप्राइज प्लान

By मेघना वर्मा | Published: May 10, 2020 09:19 AM2020-05-10T09:19:42+5:302020-05-10T09:19:42+5:30

लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने घर नहीं जा पाए। बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार से दूर हैं। ऐसे में आप वीडियो मैसेज के जरिए मां को प्यार का संदेश दे सकते हैं।  

sara ali khan wish mother's day to amrita singh, how should you celebrate mothers day during lockdown | Mother's Day: सारा अली खान ने स्पेशल अंदाज में किया मदर्स डे विश, आप भी कर सकते हैं मां के लिए ये 5 सरप्राइज प्लान

Mother's Day: सारा अली खान ने स्पेशल अंदाज में किया मदर्स डे विश, आप भी कर सकते हैं मां के लिए ये 5 सरप्राइज प्लान

Highlightsसारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जन्म की तस्वीर शेयर की है। मई के दूसरे इतवार को ये स्पेशल डे सभी मम्मियों को समर्पित होता है। 

आज मदर्स डे है। वैसे तो मां के प्यार की कोई कीमत नहीं होती, मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे खास होता है। मां के इसी प्यार और दुलार को शुक्रिया कहने के लिए हर साल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। मई के दूसरे इतवार को ये स्पेशल डे सभी मम्मियों को समर्पित होता है। 

पश्चिम से आई इस सभ्यता को देशवासी पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। कोई इस दिन अपनी मां को तोहफे देता है तो कोई उन्हें अपने अंदाज में खास फील करवाता है। एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपनी मां अमृता सिंह को मदर्स डे पर स्पेशल वे में विश किया है। 

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जन्म की तस्वीर शेयर की है। जिसमें अमृता सिंह के साथ सारा अली खान और एक्ट्रेस की नानी भी दिखाई दे रही हैं। सारा अली खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'मेरी मां की मां...आपको शुक्रिया कि आपने मेरी मां को बनाया...' सारा की ये तस्वीर लोगों को खूब भा रही हैं। सारा इस तस्वीर में अपनी नानी की गोद में दिखाई दे रही हैं। 

जिस तरह मां हमारी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती है उस तरह हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी मां को मदर्स डे वाले दिन स्पेशल फील करवाएं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसा ही आइडिया जिससे आप अपनी मां को स्पेशल फील करवा सकती हैं-

1. दें घर के काम से छुट्टी

इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में घर का पूरा काम, खाने की पूरी डिमांड मां किचन में खड़ी होकर खुशी-खुशी पूरा करती है। क्यों ना इस मदर्स डे मां को घर के कामों से छुट्टी दे दें। खाना बनाने से लेकर घर की सफाई तक आप खुध करें और उन्हें एक दिन का आराम दें।

2. उनकी पसंद का हो लंच और डिनर

मां रोज आपसे पूछती है आज खाने में क्या बनाऊं? आपकी पसंद ना-पसंद का पूरा ख्याल रखती है तो क्यों ना आज खाने में सिर्फ मां की पसंदीदा डिश बनाएं और उन्हें खिलाएं। आप चाहें तो मां के लिए अपने हाथों से कुछ स्पेशल बना सकते हैं। 

3. वीडियो मैसेज से जीत लें दिल

लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने घर नहीं जा पाए। बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार से दूर हैं। ऐसे में आप वीडियो मैसेज के जरिए मां को प्यार का संदेश दे सकते हैं।  

4. हैंड मेड कार्ड भी होगा बेस्ट

अगर आप क्रिएटिव हैं और मां को कुछ क्रिएटिव देने की सोच रहे हैं तो आप उन्हें अपने हाथों से कार्ड बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं। हैंड मेड कार्ड बनाकर अपनी और मां की कुछ तस्वीरें बना लगा सकते हैं। ये गिफ्ट आपकी मां को बहुत पसंद आएगा। 

5. पुरानी यादों को करें साझा

आप चाहें तो अपनी मां के साथ कुछ पुरानी बातें कुछ पुराने किस्से भी दोहरा सकते हैं। मां के साथ की गई कोई ट्रिप या उनके हाथ का बनाया कोई स्पेशल डिश जैसी बातों के साथ आप मां को शुक्रिया कह सकते हैं। 

Web Title: sara ali khan wish mother's day to amrita singh, how should you celebrate mothers day during lockdown

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे