रात सोने से पहले पार्टनर संग ना करें ये 5 काम, रिश्ता हो जाएगा खराब

By गुलनीत कौर | Published: July 13, 2019 05:04 PM2019-07-13T17:04:57+5:302019-07-13T17:04:57+5:30

रात को हर काम ख़त्म करने के बाद कमरे में आपका पूरा समय अपने पार्टनर के लिए होना चाहिए। उससे बात करें, उसकी जरूरतों को समझें, एक दूसरे के बीच इमोशनल और शारीरिक निकटता लाएं और मोबाइल-लैपटॉप जैसी रुकावटों को कमरे से बाहर रखें।

Never say these 5 things to your partner in night | रात सोने से पहले पार्टनर संग ना करें ये 5 काम, रिश्ता हो जाएगा खराब

रात सोने से पहले पार्टनर संग ना करें ये 5 काम, रिश्ता हो जाएगा खराब

अगर हाल फिलहाल में आपकी शादी हुई तो आपको बहुत से लोग सलाह देंगे कि रात सोने से पहले कैसे अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताएं। किन बातों से उसे खुश करें ताकि आप दोनों का रिश्ता मजबूत बन जाए। कौन सी चीजें या परिस्थितियां आप दोनों के बीच प्यार बनाए रखेंगी, इसकी जानकारी देने वाले बहुत मिल जाएंगे।

मगर किन चीजों को करने से खुद को रोकें ताकि रिश्ते में कड़वाहट ना आए, ऐसा कोई नहीं बताता। तो चलिए आपको 4 उन बातों के बारे में बताएं जिन्हें सोने से पहले पार्टनर के साथ बिलकुल ना करें। क्यूंकि ऐसा करना आप दोनों के रिश्ते में खट्टास पैदा कर सकता है और रिश्ते की डोर को कमजोर बनाता है। जानिए यहां:

1) ऑफिस की बातें ना करें

पति-पत्नी अगर दोनों वर्किंग हैहैं तो जाहिर है कि दिन में अंत में एक दूसरे के ऑफिस की बातें शेयर करते होंगे। अगर आप ऐसा करते हैं तो जरूर करें, मगर खाने के टेबल तक। इसके बाद बेड पर आने तक इन बातों को ख़त्म कर दें। क्यूंकि ये दोनों के बीच स्ट्रेस को बढ़ाती हैं। 

2) रिश्तेदारों की बात ना करें

दिन भर के काम के बाद अगर आप पार्टनर के पास रिश्तेदारों की शिकायतें या फिर किस रिश्तेदार से क्या बात हु ये लेकर जाएंगे तो चिड़-चिड़ाहट के अलावा आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा। यह समय एक दूसरे से प्यार भरी बातें करने का होता है, ना कि इरिटेट करने का।

3) मोबाइल लैपटॉप रखें दूर

रात को हर काम ख़त्म करने के बाद कमरे में आपका पूरा समय अपने पार्टनर के लिए होना चाहिए। उससे बात करें, उसकी जरूरतों को समझें, एक दूसरे के बीच इमोशनल और शारीरिक निकटता लाएं और मोबाइल-लैपटॉप जैसी रुकावटों को कमरे से बाहर रखें।

4) पार्टनर को कोसना बंद करें

रात होने पर जैसे ही आपका पार्टनर सुकून के दो पल बिताने की सोचे तभी अगर आप उसकी गलतियों का टोकर लेकर बैठ जाएंगे तो वह इस रिश्ते को कोसने लगेगा। इस रिश्ते मने होने का उसे पछतावा होगा। अगर यह रोजाना होने लगेगा तो एक दिन वह इस रिश्ते को ख़त्म करने का विचार भी अपने दिमाग में ला सकता है।

यह भी पढ़ें: शादी के पहले दिन से ही पति-पत्नी जरूर करें ये 5 काम, रिश्ता बनता है मजबूत

5) चुप्पी साधकर ना सोएं

माना आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई है, लेकिन अगर आप सोने से पहले उन्हें 'गुड नाईट' कहकर सोएंगे तो कम से कम आप दोनों के बीच के झगड़े की कड़वाहट कुछ कम हो सकती है। हो सकता है कि आपके गुड नाईट कहने से ही वे अपने हथियार दाल दें और आपसे बात करने लगें। 

Web Title: Never say these 5 things to your partner in night

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे