मदर्स डे स्पेशल: मां ही अपने बच्चे के लिए करती है ये 10 काम, कोई और नहीं करता

By गुलनीत कौर | Published: May 11, 2019 03:17 PM2019-05-11T15:17:50+5:302019-05-11T15:40:30+5:30

जब एग्जाम में नंबर कम आते हैं, तो पापा और घर के लोग एक तरफ और मां बच्चे के साथ होती है। बच्चे को दिलासा देती है। इस बार नहीं तो अगली बार अच्छे नंबर आएँगे। 

Mother's Day 2019: 10 loveable things only mothers do for her kids, no one else can do | मदर्स डे स्पेशल: मां ही अपने बच्चे के लिए करती है ये 10 काम, कोई और नहीं करता

मदर्स डे स्पेशल: मां ही अपने बच्चे के लिए करती है ये 10 काम, कोई और नहीं करता

क्या इस दुनिया में कोई 24X7 नौकरी है? जहां काम करने पर सैलरी भी नहीं मिलती हो? बस काम करना है और दिल से करना है। अब आप कहेंगे कि ऐसी कोई नौकरी नहीं। मगर एक मां तो साल के 365 दिन, चौबीसो घंटे अपने घर, परिवार और बच्चों के लिए काम करती है। वह भी निःस्वार्थ होकर। एक मां अपने बच्चे के लिए क्या क्या करती है जो दुनिया का कोई भी अन्य रिश्ता बच्चों के लिए नहीं कर सकता, आइए जानते हैं:

1) भूख से बढ़कर खिलाती है

उसका बच्चा कहीं कमजोर ना पड़ जाए। पढाई और जिन्दगी की इस जंग में कम से कम उसका स्वास्थ्य उसका साथ दे इसलिए बेस्ट और ज्यादा खाना खिलाती है

2) लंच बॉक्स चेक करती है

जितने दिल से वह खाना बनाती है उतनी ही कोशिश खिलाने में भी लगाती है। और अगर बच्चा स्कूल से लंच बॉक्स भरकर ले आए तो फिर उसका गुस्सा देखें!

3) रिजल्ट अच्छा नहीं आया तो

जब एग्जाम में नंबर कम आते हैं, तो पापा और घर के लोग एक तरफ और मां बच्चे के साथ होती है। बच्चे को दिलासा देती है। इस बार नहीं तो अगली बार अच्छे नंबर आएँगे। 

4) अलार्म क्लॉक बनती है

आप घर पर हों या बाहर रहते हो, लेकिन अगर मां को कहा है कि सुबह टाइम से उठाना तो वह करेक्ट टाइम से पहले ही उठाएगी। ताकि उसका बच्चा लेट ना हो जाए।

यह भी पढ़ें: Mother's Day gift ideas: बजट है सिर्फ 200 रूपये तो पेश हैं 20 गिफ्ट आइडियाज, सब एक से बढ़कर एक

5) पापा के गुस्से से बचाती है

जब कभी पापा गुस्सा करते हैं तो मां घर के भले ही किसी भी कोने में हो वह बचाने के लिए दौड़ी दौड़ी चली आती है। 

6) चिंता में रहती है

बच्चा शाम के समय घर से जाए और देर रात तक वापस ना लौटे तो मां को कभी नींद नहीं आती। वह हर थोड़ी देर में पूछती है कि बेटा कहाँ हो।

7) और फिर उसका गुस्सा

अगर आप फोन ना उठाएं, समय से ना आएं तो फिर आप मां का गुस्सा देखें। आपकी ही चिंता के मारे वह गुस्सा करती है। लेकिन उसके इस गुस्से में भी प्यार दिखता है। 

8) पैकिंग में मदद करती है

आप किसी ट्रिप पर जा रहे हों तो आपका पूरा सामन पैक करती है। अगर आप खुद पैकिंग करें तो जरूरी सामान की पूरी लिस्ट देती है। ताकि आप कुछ भूल ना जाएं।

9) खुद पर ध्यान नहीं देती

इतना कुछ करने के बाद भी मां सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चे को पहले देखती है और खुद की सेहत का ख्याल रखना भूल जाती है। 

10) आप उसके लिए हमेशा बच्चे रहेंगे

बच्चे की उम्र 5 साल हो या 50, मां के लिए वह हमेशा उसका 'लाडला बच्चा' रहता है। उसे वह मरते दम तक वैसे ही प्यार करेगी जैसे बचपन में करती थी। 

English summary :
On the Mother Day Special, Is there any 24X7 job in this world? Where do you get salaries at work? Just have to work and do it with heart. Now you will say that no such job, no such job. But a mother works for 365 days a year, twenty-four hours a day for her home, family and children.


Web Title: Mother's Day 2019: 10 loveable things only mothers do for her kids, no one else can do

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे