इंटरनेशनल पिकनिक डे: बचपन में आपने भी बनाया होगा कुछ ऐसा पिकनिक प्लान-जो हो गया कैंसिल

By मेघना वर्मा | Published: June 18, 2020 09:41 AM2020-06-18T09:41:11+5:302020-06-18T09:41:11+5:30

पिकनिक का नाम सुनते ही बच्चों के चेहरने पर स्माइल आ जाती है। पिकनिक शब्द फ्रेंच भाषा से लिया गया है।

International Picnic Day 2020 special story in hindi | इंटरनेशनल पिकनिक डे: बचपन में आपने भी बनाया होगा कुछ ऐसा पिकनिक प्लान-जो हो गया कैंसिल

इंटरनेशनल पिकनिक डे: बचपन में आपने भी बनाया होगा कुछ ऐसा पिकनिक प्लान-जो हो गया कैंसिल

Highlightsपिकनिक का कॉन्सेप्ट सबसे पहले फ्रांस देश से आया था।इंडिया में लोग आज भी पिकनिक पर जाते हैं।

90 के दशक के बच्चों को पिकनिक शब्द सुनते ही दोस्त और लजीज खाने की याद आ जाएगी। एक अच्छी सी डोलची। डोलची में फल। कुछ गेम्स और बढ़िया सी चादर और परिवार वाले या दोस्तों के साथ गपशप। पिकनिक का सबसे पहला चित्र यही बनता है दिमाग में।

आज के सोशल मीडिया और गेम्स के जमाने में लोगों ने पिकनिक पर जाना लगभग छोड़ ही दिया है। मगर एक समय ऐसा भी रहा होगा जब लोग अपने बिजी शेड्यूल से पूरा समय निकालकर अपने परिवार वालों के साथ पिकनिक जाने की तैयारी करते होंगे। आज इंटनेशनल पिकनिक डे है। जिसका उद्देश्य लोगों को एक साथ लाने और नेचर के बीच कुछ पल सुकून के बिताने के लिए प्रेरित करना है। 

पिकनिक का नाम सुनते ही बच्चों के चेहरने पर स्माइल आ जाती है। पिकनिक शब्द फ्रेंच भाषा से लिया गया है। जिसका मतलब है एक ऐसा मील या भोजन जो इंफॉर्मल हो और नेचर के बीच किया गया है। फ्रांस रेवेल्यूशन के बाद वहां के लोगों के बीच पिकनिक काफी पॉपुलर थी। धीरे-धीरे पूरी दुनिया पिकनिक के कॉन्सेप्ट को अपनाने लगी।

आपने भी बचपन में पिकनिक का प्लान बनाया होगा मगर अंत समय में वो अक्सर पूरा नहीं हो पाता। कहीं दूर जाने का प्लान तो बनता है मगर लास्ट समय पर अपने ही घर के गार्डन में या घर से थोड़ी दूर पार्क में ये पिकनिक मनाई जाती थी। आइए आपको बताते हैं इंडियन स्टाइल में ऐसी होती है पिकनिक-

1. दो हफ्ते पहले से होती है पूरी प्लानिंग
2. कहां जाएंगे, क्या खाएंगे कैसा होगा मैन्यू
3. ड्रेस कोड के साथ पिकनिक बास्केट होता है तैयार
4. कहीं दूर जाने के लिए कार की भी हो जाती है मरम्मत
5. एक रात पहले पिकनिक के लिए बैग हो जाते हैं पैक
6. कार्ड गेम्स, बैडमिंटन, बैट-बॉल और कैरम भी तैयार
7. सुबह किचन से आती है स्वादिष्ट खाने की खुशबू
8. पिकनिक के लिए निकलने से ठीक पहले बजता है पापा का फोन
9. ऑफिस के जरूरी काम से प्लान हो जाता है कैंसिल
10. फिर घर के ही गार्डन में पूरा परिवार मनाता है पिकनिक 

पिकनिक का पूरा मजा बच्चों को आता है। आउटिंग के साथ बच्चों को नेचर के बीच रहने का भी मौका मिल जाता है। अगर आप भी वैकेशन पर नहीं जा पा रहे हैं तो रोजमर्रा से कुछ समय निकालिए और बच्चों के या दोस्तों के साथ पिकनिक पर निकल जाइए।

English summary :
Many People have planned a picnic their childhood, but in the end it often does not get completed. There is a plan to go somewhere far away, but at the last time, this picnic was celebrated in the garden of your own home or in the park a little away from home. Let's tell you this is a picnic in Indian style


Web Title: International Picnic Day 2020 special story in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे