Quarantining के बीच Tinder U ने शुरू किया 'Still In Session', कमाल का है ये 1 फीचर

By मेघना वर्मा | Published: March 24, 2020 09:58 AM2020-03-24T09:58:00+5:302020-03-24T09:58:00+5:30

घर बैठे ना लोग एक-दूसरे से मिल पा रहे हैं और ना ही एक-दूसरे के साथ डेट पर जा रहे हैं। इसी मुश्किल को दूर करने के लिए ऑनलाइन डेटिंग साइट Tinder U ने नई सुविधा Still In Session की शुरूआत की है।

In between coronavirus Tinder U start new Still In Session for College Students Swipe Everywhere | Quarantining के बीच Tinder U ने शुरू किया 'Still In Session', कमाल का है ये 1 फीचर

Quarantining के बीच Tinder U ने शुरू किया 'Still In Session', कमाल का है ये 1 फीचर

Highlightsकोरोना की वजह से सभी की लाइफ इफेक्ट हुई है।टिंडर यू का ये नया फीचर 18 मार्च से शुरू हुआ है।

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की चपेट में हैं। ज्यादा से ज्यादा देश में इस समय लॉकडाउन कर दिया गया है। देश में भी तेजी से ये जानलेवा वायरस अपनी जड़े फैलाता जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिग या सामाजिक दूरी के लिए लगातार सरकार लोगों से अपील कर रही है। 

ऐसे में घर बैठे ना लोग एक-दूसरे से मिल पा रहे हैं और ना ही एक-दूसरे के साथ डेट पर जा रहे हैं। इसी मुश्किल को दूर करने के लिए ऑनलाइन डेटिंग साइट Tinder U ने नई सुविधा Still In Session की शुरूआत की है। जो दो लोगों को ऑनलाइन मिलाएगा भी और उनकी बात भी करवाएगा। 

ये सुविधा बेसिकली उन कॉलेज स्टेडेंट्स के लिए काम करता है जिनका कॉलेज इस समय लॉकडाउन की वजह से बंद है। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने यूनीवर्सिटी में बनें अपने आधिकारिक मेल का होना जरूरी है तभी वो इसमें इनरोल कर पाएंगे। ये नई सुविधा उन्हें अपने ही कॉलेज के दूसरे लोगों से जुड़ने का मौका देगा। साथ ही कैम्प्स के आस-पास के लोगों को भी इसमें देखा जाएगा। जिसका मतलब है कि इसमें स्वाइप के ऑप्शन कम होंगे।

कोरोना की वजह से सभी की लाइफ इफेक्ट हुई है। कितने ही लोग ऐसे हैं जो कैंपस छोड़कर घर चले गए हैं। ऐसे में टिंडर यू ने अपने डिस्टेंस वाले ऑप्शन को भी हटा दिया है। अब आप कॉलेज के सभी लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं भले ही वो कितनी ही दूरी पर हों।

पासपोर्ट फीचर की है सुविधा

elitedaily की रिपोर्ट के अनुसार इस सर्विस के लिए आपको सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट होना जरूरी नहीं। टिंडर यू का ये नया फीचर 18 मार्च से शुरू हुआ है। वहीं डेटिंग ऐप ने इसमें नए पासपोर्ट फीचर की सुविधा भी शुरू की है जो सभी मेम्बर्स के लिए फ्री है। सभी टिंडर यूजर 30 अप्रैल तक पूरी दुनिया के किसी भी कोने से अपने क्रश को ढूंढ सकते हैं। 

इसके लिए आपको ऐप पर जाकर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है, अब सेलेक्ट सेटिंग, लोकेशन और उसमें ऐड अ न्यू लोकेशन पर क्लिक कीजिए। अब आप किसी भी सिटी में इस पिन को ड्रॉप कर सकते हैं। जिसके बाद आपको वहीं के रिजस्टर लोग दखाई देंगे। आप जितनी बार चाहे अपने इस लोकेशन को चेंज कर सकते हैं और अपने नए क्रश से फोन के थ्रू कनेक्ट रह सकते हैं। 

Web Title: In between coronavirus Tinder U start new Still In Session for College Students Swipe Everywhere

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे