उनको आपसे प्यार है या नहीं? इन 5 बॉडी लैंग्वेज साइन से लगाएं पता

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 16, 2019 10:59 AM2019-09-16T10:59:23+5:302019-09-16T10:59:23+5:30

आप सामने वाले के बॉडी लैंग्वेंज से भी समझ सकते हैं कि वो आपके प्यार में हैं। वो अपने बॉडी लैंग्वेज से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। तो आइए जानते हैं वो 5 इशारे जिससे आप जान सकते हैं कि किसी को आपसे प्यार हो गया है..

how to know if someone loves you secretly 5 body language communication every one should notice | उनको आपसे प्यार है या नहीं? इन 5 बॉडी लैंग्वेज साइन से लगाएं पता

someone loves you secretly 5 body language communication

Highlights'आंखें' जो आपकी भावनाओं के व्यक्त करने में काफी मददगार होती हैआप पर फोकस करें तो इससे भी समझा जा सकता है कि कोई आपके प्यार में

जब आप किसी नए रिश्ते में कदम रखते हैं तो आपके पेट में एक गुदगुदाहट सी होती है जैसे कि तितलियां उड़ रही हो। सब कुछ नया लगने लगता है, सब कुछ अच्छा लगने लगता है। रिश्ते की शुरूआत कई मिस्ट्री, उत्तेजना और कई आशंकाओं से भरा होता है। ऐसा लगता है जैसे आप और आपका साथी किसी नई जिंदगी की खोज में निकले हों।

लेकिन प्यार को सिर्फ इन तरीकों से समझाया नहीं जा सकता। प्यार को कई तरीकों से परिभाषित किया जा सकता है। अगर देखें तो "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" कहना सबसे आसान और निश्चित रूप से आपकी भावनाओं को फैलाने का सबसे सीधा तरीका हो सकता है। लेकिन कई लोग अपनी भावनाओं को शब्दों के जरिए बयां नहीं कर पातें।

आप सामने वाले के बॉडी लैंग्वेंज से भी समझ सकते हैं कि वो आपके प्यार में हैं
आप सामने वाले के बॉडी लैंग्वेंज से भी समझ सकते हैं कि वो आपके प्यार में हैं

आप सामने वाले के बॉडी लैंग्वेंज से भी समझ सकते हैं कि वो आपके प्यार में हैं। वो अपने बॉडी लैंग्वेज से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। तो आइए जानते हैं वो 5 इशारे जिससे आप जान सकते हैं कि किसी को आपसे प्यार हो गया है..

ख्याल रखना

क्या आपने कभी किसी के साथ किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल किया है? और क्या आपको भीड़ से बचाने के लिए अपने कंधों पर उसका हाथ देखा है? या सड़क पार करते समय उन्होंने आपके हाथ को कसकर पकड़ रखा हो? अगर इन सभी सवालों के जवाब हां है तो ये बातें बताती हैं कि उन्हें आपसे प्यार है। क्योंकि, आप उन लोगों का ख्याल और उनका प्रोटेक्ट करते हैं जिन्हें आप प्यार करते हैं।

आप उन लोगों का ख्याल और उनको प्रोटेक्ट करते हैं जिन्हें आप प्यार करते हैं
आप उन लोगों का ख्याल और उनको प्रोटेक्ट करते हैं जिन्हें आप प्यार करते हैं

करीब आने की कोशिश

अगर आपने गौर किया है तो देखा होगा कि वह जाने-अनजाने आपके आसपास ही रहने की कोशिश करता है। वो आपके पास बैठना चाहते हैं। या दूर होने पर आपकी ओर ही देखता है तो समझ जाइए कि उन्हें आपसे प्यार है। हालांकि इसन सब में ये जरूर ध्यान दें कि जब वो आपके करीब आते हैं तो आप कंफर्टेबल फील करते हो।

टच करना

अमूमन हम उन लोगों को स्पर्श करना चाहते हैं जिन्हें आप जानते हैं, जैसे अपनी फैमिली के मेंबर को गले लगाना या कोई करीबी दोस्त को थपथपाना। लेकिन जब अजनबियों को बात आती है तो यह मुश्किल हो जाता है। अगर कोई अजनबी आपको छूने की कोशिश कर रहा है या किसी न किसी बहाने से आपके करीब आ रहा है तो इसके दो मायने हो सकते हैं।

अजनबी के छूने से आपको अच्छा फील हो सकता है। आप असहज महसूस नहीं कर रहे हो या फिर वो अजनबी आपको किसी बुरे इरादें से आपको छू रहा हो।

वो इंसान दूसरे किसी बातों को छोड़ आप पर ही फोकस करें तो समझे उनके दिल के इशारे को
वो इंसान दूसरे किसी बातों को छोड़ आप पर ही फोकस करें तो समझे उनके दिल के इशारे को

अटेंशन देना

अगर कोई आपकी बातों को ध्यान दे रहा हो और आप पर फोकस करें तो इससे भी समझा जा सकता है कि कोई आपके प्यार में है। अगर वो इंसान दूसरे किसी बातों को छोड़ आप पर ही फोकस करें तो समझे उनके दिल के इशारे को।

मिशेल फ़्रेली, रिलेशनशिप कोच बताती हैं कि कैसे प्यार "सुरंग दृष्टि" के साथ होता है, क्योंकि सब कुछ इतना रोमांचकारी है। इसके अलावा, उनका मानना है कि यह सम्मान दिखाने का एक तरीका है।

आंखे एक ऐसी चीज है जो आपकी भावनाओं के व्यक्त करने में काफी मददगार होती है
आंखे एक ऐसी चीज है जो आपकी भावनाओं के व्यक्त करने में काफी मददगार होती है

आई कॉन्टैक्ट

आपने कई बार कहते सुना होगा कि किसी की आंखें इतनी "गहरी" हैं। आंखें एक ऐसी चीज है जो आपकी भावनाओं के व्यक्त करने में काफी मददगार होती है। अगर सामने वाला आपसे पूरी बातचीत के दौरान आई कॉन्टैक्ट बना कर रखें तो उम्मीद है कि वो आपके प्यार में है।

Web Title: how to know if someone loves you secretly 5 body language communication every one should notice

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे