शादीशुदा जिंदगी में कभी ख़त्म नहीं होगा रोमांस अगर पति-पत्नी करेंगे ये 10 काम

By गुलनीत कौर | Published: June 13, 2019 09:41 AM2019-06-13T09:41:47+5:302019-06-13T09:41:56+5:30

एक दूसरे के विचारों का पूरा सम्मान करें। जहां विचार पसंद ना आए साथ में बैठकर बात करें। झगड़ा ना करें। झगड़े रोमांस को खत्म करते हैं लेकिन बात करने से रोमांस बना रहता है

Happy Marriage Tips: 10 things that enhances romance in husband wife relationship | शादीशुदा जिंदगी में कभी ख़त्म नहीं होगा रोमांस अगर पति-पत्नी करेंगे ये 10 काम

शादीशुदा जिंदगी में कभी ख़त्म नहीं होगा रोमांस अगर पति-पत्नी करेंगे ये 10 काम

पति पत्नी के लिए शादी तब बोरिंग हो जाती है जब रोमांस ख़त्म हो जाता है। रोमांस दोनों को एक दूसरे से बांधे रखता है, एक दूसरे के लिए आकर्षित करता है लेकिन इसकी कमी शादी को बस एक रिश्ता बनाकर रख देती है जो दोनों को एडजस्टमेंट के साथ निभाना है। कुछ ही दिनों में यह रिश्ता बोरियत से भर जाता है और दोनों के लिए बोझ बन जाता है। ऐसा आपके साथ ना हो इसलिए आप दोनों मिलकर आगे बताए जा रहे 10 काम करें। रोमांस वापस लौट आएगा और कभी नहीं जाएगा।

1) जितना संभव हो एक दूसरे के साथ वक्त बिताएं। सुबह नाश्ते के समय या फिर रात में साथ डिनर करते हुए, वक्त बिताएं, बातें करें। कुछ भी बात करें, लेकिन एक दूसरे से दिन में कम से कम एक घंटा बात करें

2) एक दूसरे को समझें और एक दूसरे की मुश्किलों का हल निकालें। ध्यान दें कि पार्टनर किसी परेशानी में तो नहीं, ऐसे में उसकी मदद करें

3) एक दूसरे के विचारों का पूरा सम्मान करें। जहां विचार पसंद ना आए साथ में बैठकर बात करें। झगड़ा ना करें। झगड़े रोमांस को खत्म करते हैं लेकिन बात करने से रोमांस बना रहता है

4) हर काम मिलकर करें। सभी काम नहीं तो कम से कम जिन कामों को आप मिलकर कर सकते हैं वे कपल की तरह करें। इस तरह साथ वक्त बिताने का मौक़ा मिलेगा और आप दोनों करीब आएँगे

5) कभी कभी पार्टनर को सरप्राइज दें। इससे उसे खुशी मिलेगी और इमोशनल लेवल पर वह आपके करीब आएगा। ये छोटी कोशिशें रिश्ते में रोमांस को वापस लाती हैं

6) पार्टनर को कहीं बाहर ले जाएं, उनके साथ वक्त बिताएं। सिर्फ पति ही नहीं, पत्नियां भी अपने पति को कहीं घुमाने का प्लान बनाएं, उन्हें स्पेशल फील कराएं

7) पार्टनर के साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करें। हर समय पति पत्नी की तरह बात करने की बजाय दोस्तों जैसा बर्ताव भी करें। ये रिश्ते की टेंशन को कम करता है

8) किसी तीसरे के सामने पार्टनर की शिकायत या कोई गलत बात ना करें। ऐसा करके आप पार्टनर को दुख देते हैं और प्यार कम होने लगता है

9) पार्टनर की बड़ी ही नहीं, छोटी जरूरतों का भी ध्यान रखें। बीमारे एके सामय उसका ख्याल रखें, उसके आसपास रहें। यह प्यार बढ़ाता है

10) इमोशन के साथ शारीरिक जुड़ाव भी बनाए रखें। वक्त ना मिलने पर भी वक्त निकालें। सिर्फ बंद कमरे में सेक्स हो यह जरूरी नहीं, प्यार से पार्टनर को किस करना भी रोमांस जगाता है

Web Title: Happy Marriage Tips: 10 things that enhances romance in husband wife relationship

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे