करीना कपूर बर्थडे स्पेशल: करीना ने 20 साल बड़े सैफ से की शादी, उम्र में बड़े शख्स से शादी करने के ये है 5 दिलचस्प फायदे

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 21, 2019 11:31 AM2019-09-21T11:31:55+5:302019-09-21T11:34:29+5:30

सैफ और करीना के बीच में 20 साल का अंतर है। सैफ और करीना की शादी की खबर सुनकर सभी उनकी उम्र के फासले की बातें करने लगे थें। लेकिन क्या आप जानती हैं कि खुद से बड़े उम्र के लड़के से शादी करना एक समझदार फैसला होता है। तो आइए हम आपको बता रहे हैं कि इसके क्या फायदें हैं...

Happy Birthday Kareena Kapoor: Kareena Kapoor, Saif ali Khan Love Story, 5 benefits of marrying an Older Man in Hindi | करीना कपूर बर्थडे स्पेशल: करीना ने 20 साल बड़े सैफ से की शादी, उम्र में बड़े शख्स से शादी करने के ये है 5 दिलचस्प फायदे

Kareena Kapoor, Saif ali Khan Love Story

Highlightsखुद से ज्यादा उम्र के पार्टनर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैंउम्रदराज शख्स इमोशनली और प्रोफेशनली दोनों ही तरीके से ज्यादा स्टेबल होते हैं

बॉलीवुड डिवा बेबो यानी करीना कपूर का आज बर्थडे है। करीना हमेशा से ही अपने फिल्मों की वजह से चर्चा में रही हैं, लेकिन सैफ अली खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर वो काफी सुर्खियों में आने लगी। करीना ने खुद से 20 साल बड़े और दो बच्चों के पिता से लव मैरिज की थी।

सैफ और करीना के बीच में 20 साल का अंतर है। सैफ और करीना की शादी की खबर सुनकर सभी उनकी उम्र के फासले की बातें करने लगे थें। लेकिन क्या आप जानती हैं कि खुद से बड़े उम्र के लड़के से शादी करना एक समझदार फैसला होता है। तो आइए हम आपको बता रहे हैं कि इसके क्या फायदें हैं...

1- उम्रदराज पुरुष सफल होते हैं

बड़े उम्र के साथ शादी करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि लड़की को फाइनेंशियल स्ट्रगल नहीं देखना पड़ता है। पति उम्रदराज है इसका मतलब है कि वो सेटल्ड है। उसका करियर सेट है और उसे नौकरी के चक्कर में इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा। ऐसे में लड़की आराम की जिंदगी बिता सकती है।

2- मैच्योरिटी में आगे

उम्रदराज व्यक्ति से शादी करने का दूसरा फायदा ये होता है कि वह आपसे ज्यादा समझदार होता है। ऐसे लोग इमोशनली काफी मैच्योर होते हैं। किसी हमउम्र शख्स या फिर उम्र में छोटे शख्स से शादी करने से ये कहीं अच्छा ऑप्शन है। अक्सर हमउम्र या छोटे लड़कों में ईगो की प्रॉब्लम होती है जो कि बड़े उम्र का लड़का इसको समझदारी से हैंडल करता है।

3- स्टेबिलिटी

उम्रदराज शख्स इमोशनली और प्रोफेशनली दोनों ही तरीके से ज्यादा स्टेबल होते हैं। जबकि युवा हर रोज एक नया एक्सपेरिमेंट करते हैं। ऐसे में हो सकता है कि उनका ये एक्सपेरिमेंट आपको भी स्टेबल ना होने दें।

4- जिम्मेदार

खुद से ज्यादा उम्र के पार्टनर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं। उनका करियर सेट होने की वजह से ऐसे लोग अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी सही तरीके से निभा पाते हैं। उन पर जॉब चले जाने या फिर खुद को प्रूफ करने का प्रेशर नहीं होता है।

5. सेक्स में अनुभव

उम्र में बड़ा पार्टनर होने का ये एक नुकसान हो सकता है कि आपके पार्टनर के मन में सेक्स को लेकर वो इच्छा न हो जो आप में है। लेकिन इस समस्या को आप आपसी बातचीत से सुलझा सकते हैं। इसके साथ ही इसका दूसरा पहलू भी यह है कि अनुभवी होने के नाते आपके पार्टनर को सेक्स लाइफ में आने वाली परेशानियों को लेकर पूरी जानकारी होती है। जिससे कई बातों का घर बैठे समाधान पाया जा सकता है।

इन सभी बातों के अलावा जो सबसे खास बात है ये है कि आपके पास अपनी उम्र को अनुभव करने के साथ ही एक मैच्योर इंसान के अनुभव को शेयर करने का मौका मिलता है। जिससे आपकी पर्सनैलिटी का भी विकास होता है।

Web Title: Happy Birthday Kareena Kapoor: Kareena Kapoor, Saif ali Khan Love Story, 5 benefits of marrying an Older Man in Hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे