Guru Purnima 2019: इन बधाई संदेश को भेज करें टीचर का धन्यवाद, दोस्तों संग भी करें शेयर

By गुलनीत कौर | Published: July 15, 2019 01:07 PM2019-07-15T13:07:55+5:302019-07-15T13:45:11+5:30

Guru Purnima 2019 (गुरु पूर्णिमा कोट्स, इमेज , फोटोज): 16 जुलाई, दिन मंगलवार को गुरु पूर्णिमा है। धार्मिक दृष्टि से यह पर्व महर्षि वेद व्यास के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है परंतु इस पर्व की महत्ता को समझने वाले इसे शिक्षक दिवस के रूप में भी मनाते हैं।

Guru Purnima 2019: Images, pics, quotes for whatsapp, facebook status, Chat, messages, instagram in hindi | Guru Purnima 2019: इन बधाई संदेश को भेज करें टीचर का धन्यवाद, दोस्तों संग भी करें शेयर

Guru Purnima 2019: इन बधाई संदेश को भेज करें टीचर का धन्यवाद, दोस्तों संग भी करें शेयर

गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को याद करने और मनाने का दिन गुरु पूर्णिमा इस वर्ष 16 जुलाई, दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है। इस पर्व का हिन्दू धर्म में बेहद महत्व है। धार्मिक दृष्टि से यह पर्व महर्षि वेद व्यास के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है परंतु इस पर्व की महत्ता को समझने वाले इसे शिक्षक दिवस के रूप में भी मनाते हैं। इसलिए यहां हम शिक्षकों को समर्पित कुछ सन्देश लेकर आए हैं, इन्हें अपने शिक्षक और दोस्तों संग भी शेयर करें।  

1) सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते हैं आप
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

2) माता-पिता ने जन्म दिया पर
शिक्षक ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

3) शिक्षक बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब शिक्षक की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

4) गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

5) माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

6) इंसान के रूप में वो भगवान होते हैं
शिक्षा का दान करने वाले शिक्षक महान होते हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

7) वो न होते तो मैं ठोकरें जहान की खाता
उसने ज्ञान क्या दिया, मेरी तो जिंदगी ही बदल गई
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

8) जन्म देने वालों से अधिक सम्मान
अच्छी शिक्षा देने वालों को दिया जाना चाहिए
क्यूंकि जन्मदाता ने तो बस जन्म दिया है
लेकिन शिक्षा देने वालों ने तो जीना सिखाया है
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

9) एक शिक्षक वो दिशासूचक है जो जिज्ञासा
ज्ञान और बुद्धिमानी के चुम्बक को सक्रिय बनाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

10) एक शिक्षक वो दिशासूचक है जो जिज्ञासा
ज्ञान और बुद्धिमानी के चुम्बक को सक्रिय बनाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

11) गुरु होता सबसे महान,
जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें,
अपने गुरु को प्रणाम
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

12) 4। मां-बाप की मूरत है गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

13) वक्त भी सिखाता है और गुरु भी,
फर्क सिर्फ इतना है कि
गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है,
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

14) गुरु को पारस जानिए,
करे लौह को स्वर्ण,
शिष्य और गुरु जगत में,
केवल दो ही वर्ण
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

15) गुरु से भेद ना मानिए,
गुरु से रहें ना दूर,
गुरु बिन 'सलिल' मनुष्य है,
आंखें रहते सूर
शुभ गुरु पूर्णिमा! 

English summary :
Guru Purnima is celebrating this year on 16th July, on Tuesday. This festival has great importance in Hindu religion. Religiously this festival is celebrated as the birth anniversary of Lord Ved Vyas, but those who understand the importance of this festival also celebrate it as a Teacher's Day.


Web Title: Guru Purnima 2019: Images, pics, quotes for whatsapp, facebook status, Chat, messages, instagram in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे