फादर्स डे को पापा के लिए बनाएं खास, ऐसे करें सेलिब्रेट

By गुलनीत कौर | Published: June 16, 2019 09:48 AM2019-06-16T09:48:35+5:302019-06-16T09:48:35+5:30

फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 16 जून, 2019 को है। इस अवसर पर बच्चे अपने पिता को खुश करने के लिए उनके लिए कार्ड बनाते हैं, गिफ्ट देते हैं।

Father's Day 2019: Father's Day date, importance, significance, why it falls on third sunday of June month, how to celebrate Father's Day | फादर्स डे को पापा के लिए बनाएं खास, ऐसे करें सेलिब्रेट

फादर्स डे को पापा के लिए बनाएं खास, ऐसे करें सेलिब्रेट

पिता को समर्पित फादर्स डे इस साल 16 जून को मनाया जा रहा है। यह खास दिन हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ही आता है। इसदिन बच्चे अपने पिता को अलग अलग तरीके से अपना प्यार जाहिर करते हैं। लेकिन इस फादर्स डे आप अपने पापा के लिए क्या करें अताकी उनका दिन खास बन जाए, आइए आपको 4 आइडियाज देते हैं। 

1) पापा के लिए गिफ्ट लें

अगर अभी तक कोई गिफ्ट नहीं लिया है तो अभी भी देर नहीं हुई है। फादर्स डे के मौके पर शॉपिंग सेंटर से लेकर ऑनलाइन स्टोर पर भी डिस्काउंट मिलते हैं। तो पापा को वहां ले जाएं और शॉपिंग कराएं

2) पापा के लिए कार्ड

अगर आप पापा को कहीं ले जा नहीं पा रहे तो फ़ौरन उनके लिए एक कार्ड बनाएं। उसमें अपने दिल की बात लिखें। पापा के सहयोग से आपको जीवन में कहाँ कहाँ सहायता मिली, कब वे आपकी ढाल बने, उन सभी बातों के लिए उनका शुक्रिया अदा करें

यह भी पढ़ें: Father's Day Special: एक अच्छे पिता में होते हैं ये 3 गुण, तभी कहलाते हैं बच्चों के 'सुपर हीरो'

3) पापा के साथ घूमने जाएं

चूंकि फादर्स डे रविवार को आता है तो सभी का छुट्टी का दिन होता है। तो इसका फायदा उठाते हुए पापा के साथ शहर से पास ही कहीं घूमने निकल जाएं। इसी बहाने सभी का फैमिली ट्रिप हो जाएगा

4) पापा का फेवरिट फूड तैयार करें

अगर आपको कुकिंग आती है तो पापा को जो पसंद है वह बनाकर उन्हें खिलाएं। लेकिन अगर आपको कुकिंग नहीं आती तो बाहर से बहे आर्डर कर सकते हैं। अपना मनपसंद खाना खाकर पापा स्पेशल फील करेंगे

Web Title: Father's Day 2019: Father's Day date, importance, significance, why it falls on third sunday of June month, how to celebrate Father's Day

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे