Diwali स्पेशल: शादी के बाद ससुराल में ऐसे मनाएं पहली दिवाली, जिंदगी भर याद रहेगा पल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 22, 2019 12:02 PM2019-10-22T12:02:13+5:302019-10-22T12:02:13+5:30

शादी के बाद अगर आपकी पहली दिवाली और कंफ्यूज है कि किस तरह परिवार वालों को खुश करें तो यह खबर आपके लिए है। इस दिवाली आप कैसे इसे यादगार बना सकती हैं और आपको इसके लिए क्या-क्या करना होगा।

Diwali 2019: How to celebrate your First Diwali Festival after marriage | Diwali स्पेशल: शादी के बाद ससुराल में ऐसे मनाएं पहली दिवाली, जिंदगी भर याद रहेगा पल

शादी के बाद ससुराल में ऐसे मनाएं पहली दिवाली

Highlightsदिवाली के मौके पर बहुत सारी खरीददारी करनी पड़ती है, ऐसे में आखिरी दिन के शॉपिंग बचा कर ना रखेंअपने ससुराल वालों के लिए कपड़े और गिफ्ट पहले से ही खरीद कर रख दें

अगर आपकी नई शादी हुई हैं और ससुराल में ये आपकी पहली दिवाली है तो जाहिर सी बात है कि आपके लिए ये त्योहार बेहद खास होगा। इस त्योहार को आप इस तरह सेलिब्रेट करना चाहेंगी जो आपके लिए हमेशा यादगार रहे। लेकिन इस दिवाली को खास बनाने के लिए आपको इसकी पहले से तैयारी करनी होगी।

तो आइए जानें की इस दिवाली आप कैसे इसे यादगार बना सकती हैं और आपको इसके लिए क्या-क्या करना होगा।

दिवाली से कुछ दिन पहले कर लें शॉपिंग

दिवाली के मौके पर बहुत सारी खरीददारी करनी पड़ती है, ऐसे में आखिरी दिन के शॉपिंग बचा कर ना रखें। ऐसा करने से आपके लिए ही परेशानी बढ़ जाएंगी। आपको घर की सारी चीजें अरेंज में मुश्किल होगी। आप जल्दबादी में कई जरूरी चीजें भूल सकती है। अगर आपको अपने पार्टनर के साथ इस दिवाली को और रोमांटिक बनाना है तो अपने कमरे को कलरफुल लैंप, मनमोहक खुशबू और फूलों से सजाएं।

अपने ससुराल वालों के लिए कपड़े और गिफ्ट पहले से ही खरीद कर रख दें। पहले से ही सरप्राइज के लिए सारे गिफ्ट्स अच्छे से पैक करके रख दें। गिफ्ट्स के अलावा मिठाइयां, चॉकलेट्स, फायरक्रैकर्स और सजावटी सामानों की शौपिंग भी कर पहले ही लें।

घर पर बनाएं मिठाईयां

शादी के बाद ये आपकी पहली दिवाली है तो इसे और खास बनाने के लिए आप बाजार से लाई मिठाईयों के अलावा खुद से भी कुछ मिठाई बना सकती हैं। जो बात आपके हाथों से बनी मिठाईयों में होगी वो किसी और में कहां। अपने पति और परिवार के लिए कुछ स्पेशल बनाएं और उन्हें खिलाएं। इससे आपके पति और उनका परिवार भी खुश हो जाएगा।

घर को सजाएं

दिवाली की असली खूबसूरती इसकी रोशनी में हैं। इस दिवाली खुद की जिंदगी में और रोशनी लाएं। आप पूरे घर को अपनी पसंद के अनुसार दीयों, मोमबत्तियों और दूसरे डिजाइनर बल्ब से सजाएं। कोशिश करें कि कुछ नए तरीके से घर को सजा सकें। लाइटिंग कुछ इस तरीके से करें कि आपका घर दूसरों से कुछ अलग लगे।

सरप्राइज पार्टी प्लान करें

आप चाहें तो कोई सरप्राइज पार्टी भी प्लान कर सकती है। इस पार्टी में आप अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों को भी बुलाएं।

Web Title: Diwali 2019: How to celebrate your First Diwali Festival after marriage

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे