Why Breakup: ब्रेकअप से पहले खुद से पूछिए ये 7 सवाल, वरना जिंदगी भर होता रहेगा पछतावा

By मेघना वर्मा | Published: January 28, 2020 01:16 PM2020-01-28T13:16:33+5:302020-01-28T13:16:33+5:30

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप दोनों ही अपने रिश्ते में जबरदस्त समझौता करते हैं। एक-दूसरे की खुशी के लिए खुद की खुशियां दांव पर लगा देते हैं।

Before Breakup do Ask Yourself these Questions | Why Breakup: ब्रेकअप से पहले खुद से पूछिए ये 7 सवाल, वरना जिंदगी भर होता रहेगा पछतावा

Why Breakup: ब्रेकअप से पहले खुद से पूछिए ये 7 सवाल, वरना जिंदगी भर होता रहेगा पछतावा

Highlightsब्रेकअप से पहले खुद से ये जरूर पूछें कि आखिर आप ब्रेकअप करना ही क्यों चाहते हैं।ब्रेकअप के बाद क्या आपकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी?

किसी के साथ रिश्ते सही ना चल रहे हों आय दिन आपके झगड़े हो रहे हैं तो लोग अक्सर ब्रेकअप करने की सलाह दे डालते हैं। किसी से ब्रेकअप कर लेना भले ही सारी चीजों को खत्म कर देता हो मगर अक्सर देखा गया है कि ब्रेकअप के बाद हम कुछ चीजों के लिए बाद में पछताते रह जाते हैं। 

कितने ही लोग ब्रेकअप के बाद ये सोचते हैं कि काश थोड़ा सा समय और दे दिया होता या काश थोड़ा सा रुक गए होते तो आज एक्स के साथ ही कितना खुश रहते। आज हम आपको यहां कुछ ऐसी ही बातें या कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे हैं जन्हें ब्रेकअप से पहले आपको खुद से जरूर पूछ लेना चाहिए। ताकि आपको बाद में पछतावा ना हो

आइए जानते हैं कौन से हैं वो सवाल

1. क्या ये रिश्ता आपके अंदर के बेस्ट पर्सन को निलाक रहा है

किसी भी रिश्ते में आप तब तक रहिए जब तक आप उसमें खुश हैं और जब तक आपके अंदर का अच्छा आदमी उस रिश्ते में हैं। कोई भी रिश्ता अगर आपके अंदर के बुरे पर्सन को जगाता है या आप इस रिश्ते में रोज खुद को फंसा हुआ महसूस करते हैं तो ब्रेकअप का समय आ चुका है।

2. क्या आप दोनों के कोई कॉमन गोल्स हैं

कभी-कभी आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होते हैं जिनके गोल्स आपके गोल्स से बिल्कुल मैच करते हैं। मतलब अगर वो भी आपकी ही तरह पहले अपने करियर और बाद में बच्चों को प्रायोरिटी देते हैं तो आप सही आदमी के साथ रिलेशनशिप में हैं। ब्रेकअप से पहले एक बार दुबारा जरूर सोचना चाहिए।

3. क्या आप एक-दूसरे से बात करते हैं

किसी भी रिश्ते में मिस कम्यूनिकेशन बहुत खराब चीज होती है। अगर आप अपने पार्टनर से खुलकर बात नहीं करते तो ये आपके लिए और आपके रिश्ते के लिए खतरनाक है। इसलिए अपने रिश्ते में बात जरूर करें।

4. ज्यादातर समय आप खुश रहते हैं या दुखी7. 

ब्रेकअप से पहले इस चीज को जरूर सोचें कि आप उनके साथ ज्यादातर समय खुश रहते हैं या दुखी। अगर आपका जवाब आपको सैटिसफाइ करें तभी इस रिश्ते में रहें वरना ब्रेकअप कर लें। 

5. क्या आप दोनों ही समझौता कर रहे हैं

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप दोनों ही अपने रिश्ते में जबरदस्त समझौता करते हैं। एक-दूसरे की खुशी के लिए खुद की खुशियां दांव पर लगा देते हैं। शॉर्ट टर्म के लिए ये ठीक है मगर लॉन्ग टर्म के लिए यही आप दोनों के बीच झगड़े का कारण भी बन सकता है। इसलिए सामने वाला जैसा है उसे वैसा रहने दें। ना उसे और ना खुद को बदलने की कोशिश करें।

6. आखिर क्यों करना चाहते हैं बेक्रअप

ये सबसे अहम सवाल होना चाहिए। ब्रेकअप से पहले खुद से ये जरूर पूछें कि आखिर आप ब्रेकअप करना ही क्यों चाहते हैं। वाजिब रीजन अगर आपको पता हो और आप उससे संतुष्ट हों तो आपको इस रिश्ते को आगे नहीं खींचना चाहिए। 

7. क्या ब्रेकअप के बाद आपकी जिंदगी बेहतर होगी

ब्रेकअप के बाद क्या आपकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी? ब्रेकअप के बाद क्या आपको किसी अगल और ऊंचे मुकाम पर देखते हैं? अगर इन सवालों के जवाब हां में हैं तो आपको इस रिश्ते को और ज्यादा घसीटने की जरूरत नहीं है। आप इस रिश्ते को ना कहिए और उनसे फौरन ब्रेकअप कर लीजिए।

Web Title: Before Breakup do Ask Yourself these Questions

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे