Dating Tips: ऑफिस अफेयर बन सकता है आपके लिए मुसीबत, हो सकते हैं ये नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2019 12:38 PM2019-09-16T12:38:00+5:302019-09-16T12:49:52+5:30

जिस तरह एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक इसी तरह ऑफिस में अफेयर के फायदे भी हैं तो नुकसान भी। जी हां, ऑफिस में अफेयर करना कई बार जी का जंजाल बन जाता है। जैसे प्यार और शादी के साइडइफेक्ट्स होते हैं, वैसे ही ऑफिस अफेयर के भी कुछ नुकसान हो सकते हैं।

Are office affairs common? Affair in office colleagues can be Harmful, 4 Reasons Office Affairs Are a Bad Idea | Dating Tips: ऑफिस अफेयर बन सकता है आपके लिए मुसीबत, हो सकते हैं ये नुकसान

4 Reasons Office Affairs Are a Bad Idea

Highlightsऑफिस में अफेयर करना कई बार जी का जंजाल बन जाता हैहर किसी की जुबान पर सिर्फ आपके ही रिश्ते की बात चल रही होती हैऑफिस अफेयर आपके काम को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है

अक्सर आपने देखा होगा कि किसी वर्किंग प्लेस में दो कलीग को आपस में प्यार हो जाता है। उन्हें उनका जीवनसाथी मिल जाता है। कई बार आपने ऑफिस अफेयर्स के बारे में भी सुना होगा। हालांकि ये गलत नहीं है लेकिन कई बार ये उनके लिए खतरनाक हो सकता है। 

जिस तरह एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक इसी तरह ऑफिस में अफेयर के फायदे भी हैं तो नुकसान भी। जी हां, ऑफिस में अफेयर करना कई बार जी का जंजाल बन जाता है। जैसे प्यार और शादी के साइडइफेक्ट्स होते हैं, वैसे ही ऑफिस अफेयर के भी कुछ नुकसान हो सकते हैं।

ऑफिस में अफेयर करना कई बार जी का जंजाल बन जाता है
ऑफिस में अफेयर करना कई बार जी का जंजाल बन जाता है

तो आइए जानते हैं कि ऑफिस अफेयर्स के क्या नुकसान हो सकते हैं....

ऑफिस में बनते हैं गॉसिप टॉपिक

अगर आप ऑफिस में किसी के साथ अफेयर में हो तो ऐसी स्थिति में आप ऑफिस में गॉसिप का विषय बन जाते हो। हर किसी की जुबान पर सिर्फ आपके ही रिश्ते की बात चल रही होती है। एक समय तक आपको इन बातों का बुरा नहीं लगता लेकिन जब आपका ब्रेकअप हो जाएगा तब यह बातें आपको चोट पहुंचा सकती हैं।

हर किसी की जुबान पर सिर्फ आपके ही रिश्ते की बात चल रही होती है।
हर किसी की जुबान पर सिर्फ आपके ही रिश्ते की बात चल रही होती है।

काम पर हावी होता है निजी जिंदगी

ऑफिस अफेयर आपके काम को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। किसी तरह की लड़ाई और ध्यान भटकने के कारण आप काम पर पूरी तरह फोकस नहीं कर पाते हैं। जिसके चलते आपकी परफॉर्मेंस पर इसका असर पड़ता है। वहीं, कई बार ऑफिस में किसी काम को लेकर आप दोनों में बहस हो सकती है जो आपकी निजी जिंदगी को प्रभावित कर सकती है। इससे आपका काम में मन भी नहीं लगेगा।

ऑफिस अफेयर आपके काम को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है
ऑफिस अफेयर आपके काम को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है

पार्टनर को खोने का डर

एक रिश्ते में असुरक्षा की भावना होना जायज है। ऐसे में जब आप ऑफिस में किसी दूसरे लड़के या लड़की से बात करते हैं तो इसके आपके पार्टनर को इंसिक्‍योरिटी महसूस हो सकती है। इसके चलते हो सकता है कि आप ऑफिस में किसी दूसरे कलीग से खुल कर हंसी मजाक या बात ना कर पाएं।

आपके पार्टनर को इंसिक्‍योरिटी महसूस हो सकती है
आपके पार्टनर को इंसिक्‍योरिटी महसूस हो सकती है

बढ़ जाती है रोक-टोक

जब आप और आपका पार्टनर एक ही ऑफिस में हो तो सब की नजर आप दोनों पर ही बनी रहती है। ऐसे में दोनों लोग एक-दूसरे से खुल कर नहीं मिल पाते और ना ही बात कर पाते हैं। इस तरह रोक-टोक बढ़ जाती है।

सब की नजर आप दोनों पर ही बनी रहती है
सब की नजर आप दोनों पर ही बनी रहती है

English summary :
Just as a coin has two sides, in the same way an office affair has its advantages and disadvantages. Yes, having an affair in the office can sometimes can messed up personal life too. Just as there are side effects of love and marriage, the office affair can also have some disadvantages.


Web Title: Are office affairs common? Affair in office colleagues can be Harmful, 4 Reasons Office Affairs Are a Bad Idea

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे