दोस्तों की दी हुई ये 5 सलाह जरूर माननी चाहिए आपको

By मेघना वर्मा | Published: June 26, 2020 09:27 AM2020-06-26T09:27:36+5:302020-06-26T09:27:36+5:30

दोस्त की कुछ सलाह मानकर हम अपनी लाइफ में हैप्पीनेस वापिस भी पा सकते हैं।

Advice From Your BFFs and best friend You Should Take | दोस्तों की दी हुई ये 5 सलाह जरूर माननी चाहिए आपको

दोस्तों की दी हुई ये 5 सलाह जरूर माननी चाहिए आपको

Highlightsजब हमें हमारे कंफर्ट जोन से बाहर निकलने को कहा जाता है तो हम हिल जाते हैं। एक अच्छा दोस्त वो होता है जो आपको आपसे बेहतर जानता है।

दोस्ती वो होती है जो हर रिश्ते से परे होती है और दोस्त वो होता है जो आपको रोते हुए भी हंसा देता है। कभी वो आपकी टांग खींचता है तो कभी आपकी किसी बात पर गाली देता है। मगर दोस्त ही होता है जो हर स्थिति में आपके साथ होता है। वैसे तो दोस्त हर समय कुछ ना कुछ सलाह देते ही रहते हैं। कभी हम उनकी सलाह को हल्के में लेते हैं तो कभी यूं ही छोड़ देते हैं। 

दोस्त की कुछ सलाह मानकर हम अपनी लाइफ में हैप्पीनेस वापिस भी पा सकते हैं। वो दोस्त होता है जो आपको आपसे बेहतर जानता है। इसलिए दोस्त की कुछ सलाह आपको अपनी खुशी के लिए जरूर मानना चाहिए। आज हम यहां आपको दोस्तों की कुछ ऐसी ही सलाह बताने जा रहे हैं।

1. तुम्हें अपनी जॉब क्विट कर देना चाहिए

अक्सर हम ऑफिस और प्रोफेशनल लाइफ में इतने बिजी हो जाते हैं कि हमें किसी चीज का होश हवास नहीं रहता। सिर्फ यही नहीं हम ऑफिस फाइलों या काम में इतने उलझे रहते हैं कि खुद डिप्रेस फील करते हैं। बहुत से लोगों पर ऑफिस का प्रेशर इतना ज्यादा हो जाता है कि वो जिंदगी जीना भूल जाते हैं। ऐसे में आपको अपनी दोस्त की बात मान लेना चाहिए और अपनी नौकरी से किनारा कर लेना चाहिए।

2. तुम डिप्रेस्ड लग रहे हो

एक अच्छा दोस्त वो होता है जो आपको आपसे बेहतर जानता है। इसलिए दोस्त की बात मान लेना सही। आप खुद में और बाकी चीजों में इतने बिजी हो जाते हैं कि खुद पर ध्यान नहीं देते। खुद की मेंटल स्टेबिलिटी पर ध्यान नहीं देते। इसलिए ये जरूरी है कि आप अपने दोस्त की सलाह मानें और किसी भी तरह से डिप्रेस्ड हों तो डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।

3. तुम अपने नए पार्टनर के साथ खुश नहीं हो

हां आपका नया रिलेशनशिप है। आपको अपनी खुशी-नाखुशी के बारे में पता है। मगर कभी-कभी सामने वाला खासकर आपके दोस्त इस बात को बहुत अच्छे से जान जाते हैं कि आप नए पार्टनर के साथ खुश नहीं हो। हो सकता है आपको ये बात ना फील होती हो मगर आप अंदर ही अंदर चेंज हो रहे हों। ये चेंज आपके दोस्तों को जरूर महसूस होगा।

4. अपने कंफर्ट से बाहर निकलो

जब हमें हमारे कंफर्ट जोन से बाहर निकलने को कहा जाता है तो हम हिल जाते हैं। सालों से एक ही रूटीन और एक ही चीज को फॉलो करते करते हमें उसकी आदत हो जाती है जो नुकसान दायक भी है। मगर अपने कंफर्ट से निकलना भी जरूरी है। इसलिए अपने दोस्त की सलाह को जरूर ध्यान दें।

5. आपकी फैमिली भी कभी गलत हो सकती है

हो सकता है हर बार आपकी ही गलती ना हो। अक्सर घर वाले भी समाज के दबाव में आकर कुछ ऐसी चीजें कर जाते हैं जो सही नहीं होती। मगर आप खुद गिल्ट फील करने लगते हैं। ऐसा नहीं है। इस पर आपको अपने दोस्तों से बात करनी चाहिए। आपके दोस्त ये बेहतर बता पाएंगें कि आपको ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए।

Web Title: Advice From Your BFFs and best friend You Should Take

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे