Relationship Tips: गंभीर रिश्ते में पुरुषों को असुरक्षित बनाती हैं ये 5 बातें, भूलकर न करें ये काम

By मनाली रस्तोगी | Published: May 16, 2022 05:06 PM2022-05-16T17:06:00+5:302022-05-16T17:06:40+5:30

इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि अगर किसी के साथ एक गंभीर रिश्ते में हैं तो कोई काम ऐसा न करें जिससे आपका बॉयफ्रेंड या पति असुरक्षति महसूस करने लगे।

a list of things that make men insecure in a committed affair | Relationship Tips: गंभीर रिश्ते में पुरुषों को असुरक्षित बनाती हैं ये 5 बातें, भूलकर न करें ये काम

Relationship Tips: गंभीर रिश्ते में पुरुषों को असुरक्षित बनाती हैं ये 5 बातें, भूलकर न करें ये काम

Highlightsअगर आप अपने बॉयफ्रेंड के सामने किसी दूसरे लड़के की तारीफ कर रही हैं तो आपकी ये हरकत आपके पार्टनर में असुरक्षा की भावना पैदा कर सकती है।अगर आपके मेल फ्रेंड्स हैं और आप उनके साथ बहुत सहजता से पेश आती हैं तो इस बात से भी आपके पार्टनर को थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

Relationship Tips: अक्सर ही लोग अपने सीरियस रिलेशनशिप में कई बार ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उनका रिश्ता खराब हो जाता है। कुछ लड़कियां ऐसा जानबूझकर करती हैं, जबकि कुछ को इस बात का अंदाजा नहीं लग पाता कि उनकी हरकतें उनके पार्टनर पर क्या असर डालती हैं। हालांकि, इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि अगर किसी के साथ एक गंभीर रिश्ते में हैं तो कोई काम ऐसा न करें जिससे आपका बॉयफ्रेंड या पति असुरक्षति महसूस करने लगे।

दूसरे व्यक्ति की तारीफ करते रहना

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के सामने किसी दूसरे लड़के की तारीफ कर रही हैं तो आपकी ये हरकत आपके पार्टनर में असुरक्षा की भावना पैदा कर सकती है। आपका पार्टनर चाहे जितना भी कूल क्यों न हो, लेकिन वो कभी भी इस तरह की बातों को बर्दाश्त नहीं करेगा। 

बुरे ब्रेकअप की यादें

कई बार व्यक्ति के जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी भी होती हैं, जो उनपर बुरे प्रभाव छोड़ जाती हैं, जिनसे उभरने में किसी भी व्यक्ति को थोड़ा-बहुत समय तो लगता ही है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर हाल-फिलहाल में किसी बुरे रिलेशनशिप से बाहर आया है तो उसे संभलने में समय लगेगा। इस प्रक्रिया में आपको उनका साथ देना है न कि ये जतलाना है कि उसके लिए वो अकेले ही दोषी हैं। इसका एकमात्र उपाय ये है कि आप उनको विश्वास दिलाएं कि सारी महिलाएं एक जैसी नहो होती हैं। 

पुरुष मित्रों संग सहजता से पेश आना

अगर आपके मेल फ्रेंड्स हैं और आप उनके साथ बहुत सहजता से पेश आती हैं तो इस बात से भी आपके पार्टनर को थोड़ी दिक्कत हो सकती है। दरअसल, चाहे आपका बॉयफ्रेंड जितना भी ओपन माइंडेड क्यों न हो लेकिन वो आपको किसी के साथ शेयर नहीं कर सकता। उन्हें लगता है कि जो बांड आप दोनों के बीच है, वो किसी अन्य के साथ नहीं हो सकता। 

बातें छिपाना

रिश्तों में भी ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है। एक स्वस्थ रिश्ते में जरूरी है कि आप दोनों के बीच पारदर्शिता हो। जब आप दोनों एक-दूसरे से बातें शेयर करेंगे या एक-दूसरे को ध्यान से सुनेंगे तो आपके पार्टनर को या आपको कभी असुरक्षा का भाव महसूस ही नहीं होगा। 

आपकी सहेलियों द्वारा इग्नोर होना

अगर आपकी सहेलियां अक्सर आपसे मिलने घर आती-जाती रहती हैं। या फिर आप लोग बाहर गेट-टूगेदर करती हैं और इस दौरान आपके पार्टनर को ऐसा महसूस होता है कि आपकी सहेलियां उन्हें इग्नोर कर रही हैं तो इससे भी वो असुरक्षित हो जाते हैं। 

Web Title: a list of things that make men insecure in a committed affair

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे